
थानेदार के केबिन में पैंट खोल सो रहा था हेड कांस्टेबल, नजारा देख 'लाल' हो गएं SP, 5 को किया सस्पेंड
इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एसपी को लगातार पुलिस की कार्यशैली को लेकर शिकायत मिल रही थी। सोमवार की रात इंदौर एसपी यूसुफ कुरैशी निरीक्षण के लिए निकले। शहर के संयोगितागंज थाने में पहुंचे तो वो नजारा देखकर सन्न रह गए। जिसकी उन्होंने उम्मीद नहीं की थी। गुस्से से लाल एसपी ने थाने के अन्य अधिकारियों की भी क्लास ली।
दरअसल, सोमवार देर रात एसपी संयोगितागंज थाने में पहुंचे। उन्होंने थाने में मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों को देखा, फिर सीधे टीआई के केबिन में गए। गेट खोलते ही उन्हें जो नजारा दिखा, उसे देखकर एसपी युसूफ कुरैशी सन्न रह गए। साथ आए थाने के ही एक पुलिसकर्मी से पूछा कि ये कौन है। ऐसे ही ड्यूटी होती है क्या।
पतलून उतार सो रहा था हेड कांस्टेबल
टीआई के केबिन में हेड कांस्टेबल पैंट खोलकर सोफे पर आराम से सो रहा था। एसपी को सामने देख उसके होश उड़ गए। एसपी उसे डांटते रहे और वह जल्दी से पैंट पहनने लगा। थाने का यह हाल देख एसपी गुस्से से लाल हो गए। फिर वे कैंपस में आए। वहां थाने की गाड़ी का ड्राइवर मिल गया।
पुलिस अधिकारियों के बारे में पूछा
कैंपस परिसर में इंदौर एसपी यूसुफ कुरैशी को थाने का ड्राइवर मिल गया। उसके बाद वह उससे पुलिस अधिकारियों के बारे में पूछने लगे। तुम यहां हो तो पेट्रोलिंग कैसे हो रही है। इस पर ड्राइवर कहता है कि मैं उन्हें बुलाता हूं। एसपी जब शख्त हुए तो ड्राइवर ने कहा कि वो अपनी गाड़ी से गए हैं, थोड़ी देर में मुझे बुलाया है। फिर एसपी कहते हैं कहां बुलाया, चलो, मैं चलता हूं।
पुलिसकर्मियों से पेपर मांगे
एसपी फिर थाने के ऑफिस में लौटे और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से पेपर मांगा। फिर उस पर वह कुछ लिखें। जैसे ही बाहर निकलते थाने के अन्य अधिकारी बाहर पहुंच गए थे। सभी सामने एसपी को देखकर सन्न रह गए। थाने की हालत देख एसपी पहले से ही गुस्से में थे।
ली सबकी क्लास
बाहर मौजूद अधिकारियों की एसपी ने जमकर क्लास ली। इसके साथ ही उन्हें जो टास्क दिया था, उसके बार में भी जानकारी ली। उसके बाद वह दूसरे थाने के लिए निकल गए। लेकिन जब तक वह थाना परिसर में रहे पुलिसकर्मियों के होश उड़े रहे।
पांच को किया निलंबित
थानेदार के केबिन में सो रहे पुलिसकर्मी का नाम राधेश्याम त्रिपाठी है। एसपी यूसुफ अंसारी ने उसे निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही एसपी को अन्य जगहों पर भी कुछ पुलिसकर्मी सोते हुए मिले। जिन्हें उन्होंने सख्त हिदायत दी है। एसपी ने निरीक्षण के दौरान लापरवाही बरतने वाले पांच पुलिसकर्मियों के निलंबित किया है।
Published on:
18 Jun 2019 08:37 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
