25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आदेश जारी…एमपी के पांच शहरों से गुजरेगी स्पेशल ट्रेन

Mp news: मध्यप्रदेश के यात्रियों को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
Special train

Special train

Mp news: अगर आप ट्रेन से सफर करने का प्लान बना रहे है तो ये खबर आपके काम की है। एमपी में यात्रियों की मांग पर रेलवे नई ट्रेनें शुरू कर रहा है। रेलवे ने इंदौर से दिल्ली और पटना के लिए एक स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल जारी है। इस स्पेशल ट्रेन के चलने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। जानिए कौन-कौन सी नई ट्रेनें चलेंगी….

इंदौर से हजरत निजामुद्दीन (दिल्ली) : 09309 इंदौर-हजरत निजामुद्दीन सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को इंदौर से 17:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05:00 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। इस ट्रेन का देवास (17.33/17.35 बजे), उज्जैन (18.20/18.25 बजे) एवं नागदा (19.20/19.45 बजे) आगमन/प्रस्थान होगा। ट्रेन इंदौर से 4 अप्रेल से 29 जून तक चलेगी।

हजरत निजामुद्दीन से इंदौर : 09310 हजरत निजामुद्दीन-इंदौर सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से प्रत्येक शनिवार और सोमवार को 8:20 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 21:00 बजे इंदौर पहुंचेगी। ट्रेन का नागदा (18.10/18.35 बजे), उज्जैन (19.20/19.25 बजे) एवं देवास (20.05/20.07 बजे) आगमन/प्रस्थान होगा। संचालन 5 अप्रेल से 30 जून के बीच होगा।

इंदौर-पटना ट्रेन : 09343 डॉ. आंबेडकर नगर-पटना स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार 18.30 बजे डॉ. आंबेडकर नगर से रवाना होगी। शुक्रवार को 18.30 बजे पटना पहुंचेगी। ट्रेन का इंदौर(19.05/19.15 बजे), फतेहाबाद (20.08/20.10 बजे), उज्जैन (20.45/20.55 बजे) और मक्सी (21.25/21.27 बजे) आगमन/प्रस्थान होगा। ट्रेन डॉ. आंबेडकर नगर से 3 अप्रेल से 26 जून तक चलेगी।

ये भी पढ़ें: एमपी में बायपास की जमीनों के रेट बढ़े, 96 गांवों को होगा तगड़ा फायदा

पटना-इंदौर ट्रेन : 09344 पटना-डॉ. आंबेडकर नगर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को पटना से 20.20 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन शनिवार को 23.20 बजे डॉ. आंबेडकर नगर पहुंचेगी। ट्रेन का मक्सी (19.00/19.02 बजे), उज्जैन (20.35/20.40 बजे), फतेहाबाद (21.10/21.12 बजे) और इंदौर (22.10/22.15 बजे) आगमन/प्रस्थान होगा। ट्रेन पटना से 4 अप्रेल से 27 जून तक चलेगी।