Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली मनाकर लौट रहे छात्रों की तेज रफ्तार कार कंटेनर में जा घुसी, 1 की मौत 3 घायल, अलग-अलग राज्यों से हैं सभी

Students Car Accident : लसूड़िया थाना इलाके में तेज रफ्तार कार आगे चल रहे कंटेनर में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, 3 अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Faiz Mubarak

Nov 04, 2024

Students Car Accident

Students Car Accident :मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है । इसी कड़ी में सूबे के आर्थिक नगर इंदौर से सड़क हादसे की एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक तेज रफ्तार कार आगे चल रहे कंटेनर में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, 3 अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं। फिलहाल, तीनों छात्रों का अस्पातल में इलाज चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, ये भीषण सड़क हादसा दिवाली के बाद उस समय हुआ, जब कार सवार ये चारों छात्र अपने दोस्तों से मिलकर वापस अपने-अपने राज्यों के लिए लौट रहे थे। हादसे के बाद घटना स्थल पर सनसनी फैल गई। आसपास मौजूद लोगों ने लसुड़िया थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुरी तरह से फंसे एक शव और तीन घायलों को बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें- ग्रामीणों को कुचलकर मारने वाले हाथी को अब मिलेगी ऐसी सजा, कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ाया

बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कार

बताया जा रहा है कि जिले के लसुड़िया थाना इलाके में आने वाले देवास नाके पर ये भीषम सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार कार पीछे से कंटेनर में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कंटेनर में पीछे से घुसी कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। इस हादसे में कार की अगली सीट पर बैठे एक छात्र की मौत हो गई। जबकि अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

दिल्ली, नोएडा और मुजफ्फरपुर निवासी थे सभी छात्र

बताया जा रहा है कि कार सवार सभी छात्र मूल रूप से दिल्ली, नोएडा और मुजफ्फरपुर के रहने वाले थे। ये सभी आष्टा के पास स्थित एक यूनिवर्सिटी से बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं। दिवाली के मौके पर ये सभी दोस्त इंदौर में रहने वाले अपने एक दोस्त से मिलने गए थे। इसी दौरान देवास नाके पर वो भीषण हादसे का शिकार हो गए।

यह भी पढ़ें- पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बयान के समर्थन में आया संस्कृति बचाओ मंच, कुंभ में मुसलमानों को दुकानें देने का बढ़ा विरोध

हादसे में जान गवाने वाला छात्र मुजफ्फरपुर निवासी

हादसे में जान गवाने वाले छात्र का नाम धैर्य भारद्वाज बताया जा रहा है। जानकारी ये भी सामने आई है कि धैर्य मूल रूप से मुजफ्फरपुर का रहने वाला था। घटना के बाद मृतक और घायल छात्रों के परिजन को सूचना दे दी गई है। परिवारों के पहुंचने के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसके बाद सभी को अंतिम संस्कार के लिए परिजन के सुपुर्द कर दिया जाएगा।