13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसा पंखा जो फांसी लगाने नहीं देगा, जानिए कैसे करेगा काम

सरकारी कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर ने बनाया एक ऐसा पंखा, जो फांसी लगाने नहीं देगा। जानिए कैसे काम करता है ये खास पंखा?

3 min read
Google source verification
News

ऐसा पंखा जो फांसी लगाने नहीं देगा, जानिए कैसे करेगा काम

इंदौर. इन दिनों आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, आत्महत्या करने वाले ज्यादातर लोग घर की सीलिंग या पंखे से फांसी लगाकर जान देते हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित श्री गोविंदराम सेकसरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान (एसजीएसआइटीएस) के पूर्व प्रोफेसर और डॉयरेक्टर डॉ. पीके चांदे ने एक ऐसा पंखा बनाया है, जो फांसी लगाने से रोकेगा। पूर्व प्रोफेसर ने इस पंखे को तीन साल की कड़ी मेहनत से तैयार किया है। तो आइये जानते हैं, कैसे काम करता है ये खास पंखा।

बता दें कि, पंखे की इजाद 1892 में हुई थी। फिलिप एच डीएही नामक एक जर्मन इंजीनियर ने सीलिंग फेन इंवेंट किया था, तब किसी ने भी नहीं सोचा था कि, हवा देने वाली ये खास चीज लोगों की मौत का सबब भी बनेगी। आए दिन लोग पंखे से पांसी लगाकर आत्महत्या कर लेते हैं। ऐसे में पूर्व प्रोफेसर के दिमाग में इस तरह का पंखा बनाने का आइडिया आया। उन्होंने सोचा कि, क्यों न ऐसा पंखा तैयार किया जाए, जिसपर लोड पड़ने पर वो आसानी ने नीचे आ जाए और ऊपर की तरफ धकेलने पर दौबारा अपनी जगह पर शिफ्ट हो जाए। कई महीनों की रिसर्च के बाद उन्होंने पंखे के दो मॉड्यूल तैयार किए। जब ये सफल हुए तो इसका इसका फाइनल प्रोटोटाइप तैयार किया।


फाइनली पूर्व प्रोफेसर पीके चांदे द्वारा बनाया गया मॉड्यूल आपके घर के किसी भी आम सीलिंग फेन में फिट हो जाएगा। इसे आप अपने सीलिंग फेन की रॉड की जगह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा अबतक लोगों को पंखे की सफाई करने के लिए किसी ऊंची चीज पर चढ़ना पड़ता है। ऐसे में कई बार बैलेंस बिगड़ने पर लोग गिर भी जाते हैं और चोटिल भी होते हैं। तो ये फेन न सिर्फ आत्महत्या करने से रोकेगा, बल्कि सफाई के दौरान होने वाले हादसे से भी रोकेगा। बताया जा रहा है कि, इस खास सिस्टम की कीमत 400 से 500 रुपए के बीच है।

यह भी पढ़ें- अगर समय रहते ठोस इंतजाम नहीं किये, तो डूब जाएगा भारत के इस तेज रफ्तार शहर का बड़ा हिस्सा


इस तरह काम करेगा पंखा

आत्महत्या की घटना को रोकने में ये कैसे काम करेगा इस संबंध में बताते हुए प्रो. चांदे का कहना है कि, पंखे को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि, अगर कोई भार जैसे ही इसपर आता है। यानी कोई व्यक्ति इसपर फांसी लगाने का प्रयास करता है तो त्तकाल ही इस पंखे की रॉड खिंचते हुए नीचे आ जाएगी, जिससे तुरंत ही आत्महत्या करने वाले के पैर जमीन पर टिक जाएंगे और जैसे ही पंखे से ज्यादा वजन हटेगा तो पंखा वापस अपनी जगह पर ऊपर चला जाएगा।


तीन सिस्टम पर आधारित है पंखा

ये खास पंखा तीन मैकेनिकल सिस्टम पर काम करता है। पहला सिस्टम इलेक्ट्रिक कपलर, दूसरा सिस्टम ट्राई मोड्यूलर लॉक और तीसरा सिस्टम टेलिस्कोपिक पाइप है। इस पंखे में मुख्य सिस्टम मोड्यूलर लॉक है, जिससे पंखा झटके से नीचे नहीं गिरता। लॉक तीन बार खुलता है और वापस काम होने के बाद ऊपर जाकर बंद हो जाता है।

यह भी पढ़ें- पुलिसकर्मी के साहस को सलाम : कुएं में डूब रहे युवक को जान पर खेलकर बचाया, Video Viral

तैयार करने में आया 8 लाख खर्च पर एक डिवाइस कीमत 400 से 500 रुपए

प्रोफेसर ने बताया कि पंखे का नाम सिम डिवाइस (सेफ ईजी इफेक्टिव मेंटेनेंस ऑफ सीलिंग फेन) रखा है। क्योंकि,फ ये बहुत सुरक्षित है और इस्तेमाल में आसान है। इसका सिस्टम बनाने में वैसे तो तीन साल में 7 से 8 लाख रुपए खर्च हुए, लेकिन इसके सिस्टम की कीमत 400 से 500 रुपए है।

ये 5 चीजें आपके पाचन तंत्र तो बनाएंगी मजबूत, वीडियो में जानें