
बैटकांड : आकाश विजयवर्गीय के समर्थक ने जेल के बाहर खुद पर डाला घासलेट, पुलिस ने छीनी माचिस
इंदौर. बैट से निगम अफसर की बेरहमी से पिटाई करने वाले विधायक आकाश विजयवर्गीय की जमानत याचिका खारिज कर कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया था। इस दौरान जेल के बाहर भी समर्थकों ने भारी हंगामा किया। जेल के बाहर जमा उनके समर्थकों में से एक भाजयुमो मंडल अध्यक्ष गौरव शर्मा ने खुद पर घासलेट डालकर आत्मदाह का प्रयास किया।
पुलिसकर्मियों ने माचिस छीनकर उस पर पानी डाला, लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी। इस पर भाजपा नेता जीतू जिराती चिढ़ गए और पुलिस से कहा कि ऐसे लोगों को गिरफ्तार करो, जो बेवजह हंगामा कर रहे हैं। इसके बाद भी पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई। सूत्रों के अनुसार गौरव छावनी का रहने वाला है और कैलाश के सर्मथक मनीष शर्मा का भतीजा है।
पुलिस बनी रही मूकदर्शक
कल थाने और जिला जेल के बाहर आकाश के सर्मथक हंगामा करते रहे। मुख्यमंत्री कमल नाथ और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रही। जब तक आकाश को जिला कोर्ट नहीं ले जाया गया, तब तक थाने पर चार घंटे तक सर्मथकों का जमावड़ा लगा रहा।
विधायक रमेश मेंदोला और पूर्व विधायक जीतू जिराती ने दो से तीन बार कार्यकर्ताओं और सर्मथकों को डपटकर थाने से बाहर निकाला। कई सर्मथकों को नगर निगम चौराहे की तरफ भेज दिया। बावजूद इसके सर्मथक थोड़ी-थोड़ी देर में एकत्रित हो जाते और नारेबाजी करने लगते, लेकिन पुलिस की सख्ती दिखाई नहीं दी। एएसपी अनिल पाटीदार भी बेबस नजर आए।
थाने के बाहर भीड़ देख भडक़ीं एसएसपी
मारपीट का वीडियो आग की तरह फैला और आकाश के सर्मथक थाने पहुंच गए। थाने के सामने तीन से चार घंटे तक रोड बंद कर दिया गया और नारेबाजी चलती रही। पहले एसपी युसुफ कुरैशी थाने पहुंचे और उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि थाने के सामने से भीड़ हटवाइए।
भीड़ इसके बाद भी नहीं हटी और नारेबाजी होती रही। एफआईआर दर्ज हो जाने के बाद एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र भी थाने पहुंची और थाने के सामने भीड़ व मुख्यमार्ग बंद देख भडक़ गईं। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि रास्ते से भीड़ हटवाओ और वाहनों का आवागमन शुरू करवाओ।
Published on:
27 Jun 2019 02:27 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
