
‘2 लाख रुपए ले लो और धीरे-धीरे तोड़ों, कोर्ट से शाम तक फैसला आ जाएगा’
इंदौर. सर्वानंद नगर में अवैध होस्टल भवनों को गिराने के बाद गुरुवार को नगर निगम का अमला ब्रह्मपुरी में निर्माणाधीन अवैध होस्टल भवन तोडऩे पहुंचा। 2 हजार वर्गफुट में बन रहे इस भवन को तोडऩे की कार्रवाई से पहले खुद को होस्टल मालिक बताते हुए एक व्यक्ति ने उपायुक्त व अन्य अफसरों से कहा, दो लाख रुपए ले लें और धीरे-धीरे तोड़े, कुछ समय में कोर्ट से का फैसला आ जाएगा।
इसके बाद अफसरों ने कार्रवाई तेज कर भवन की दो मंजिलों के पिलर तोड़ दिए। कार्रवाई शाम तक चली, लेकिन कोर्ट का कोई आदेश नहीं पहुंचा।निगम का अमला उपायुक्त महेंद्र सिंह के नेतृत्व में ब्रह्मपुरी के 36/3 नंबर भवन को तोडऩे पहुंचा, तभी मालिक ने अफसरों को प्रलोभन देने की कोशिश की। उपायुक्त ने पुलिस को उसे हटाने के लिए कहा।
दो हजार वर्गफीट के प्लॉट पर बना रहे थे 50 कमरे
इसी बीच एक नरेश कोडानी ने आकर बताया कि भवन अवैध नहीं है। आवासीय उपयोग के लिए ही बना रहे हैं। हम चार लोगों ने इसे लिया है। कार्रवाई के लिए किसी तरह का नोटिस भी नहीं दिया। इस पर उसे दस्तावेज व निगम की अनुमति दिखाने के लिए कहा। कुछ देर बहस के बाद उसे भी हटाते हुए कार्रवाई शुरू की गई।
2 हजार वर्गफीट में बन रहे इस भवन में 50 से ज्यादा कमरे बनाए जा रहे थे। अमले ने पहले आगे का हिस्सा गिराया। आसपास भी मकान बने हैं, ऊपरी हिस्से को सावधानी से गिराना होगा। बारिश आने पर कार्रवाई रोक दी। अब इसे शुक्रवार को तोड़ा जाएगा।
Published on:
26 Jul 2019 01:20 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
