
इंदौर में MBA कर रही एक युवती के साथ तांत्रिक ने जो कुछ किया उसे जानकर आपकी रूह कांप जाएगी। अंधविश्वास के जाल में फंसकर युवती की मां व भाई ही तांत्रिक को घर बुलाकर लाए थे और मां ने ही बेटी को बाधा दूर करने के लिए तांत्रिक के हवाले किया था। हैरानी की बात तो ये है कि तांत्रिक के टॉर्चर से बेटी चीखती रही लेकिन मां ने उसकी मदद नहीं की। चीखें सुनकर आस पड़ोस के लोग जमा हो गए जिससे युवती तांत्रिक के चंगुल से बच पाई। तांत्रिक मौका पाकर मौके से भागने में सफल रहा है वहीं युवती के शरीर के जख्म के निशान तांत्रिक की क्रूरता को बता रहे हैं।
जीभ पर रखा जलता हुआ कपूर
रोंगटे खड़े कर देने वाला ये मामला इंदौर के बाणगंगा थाना इलाके की भागीरथी चौकी का है। घर से आ रहीं युवतीं की चीख पुकार को सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी जिसके बाद पुलिस जब युवती को लेकर थाने पहुंची तो उसने हैरान कर देने वाली बातें बताईं। युवती ने बताया कि परिवार के लोग तांत्रिक गुरमीत उर्फ सोनू को घर बुलाकर लाए थे। तांत्रिक ने उसकी बाधा दूर करने के नाम पर पहले तो तंत्र क्रिया की और फिर उसकी जीभ, हाथ पैर पर जलते कपूर रख दिए। उसके साथ मारपीट की, वो दर्द से चीखती रही, मदद के लिए गुहार लगाती रही लेकिन परिवार के लोगों ने भी उसकी चीखों को सुनकर अनसुना कर दिया। चीखों की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया तब कहीं वो तांत्रिक के चंगुल से बच पाई। युवती के हाथ पैर और जुबान जली हुई है और चेहरे पर भी मारपीट के निशान हैं।
परिवार बोला- बेटी पर भूत का साया
युवती का परिवार पर अंधविश्वास का भूत किस कदर सवार है उसे इस बात से समझा जा सकता है कि पहले तो जब पुलिस ने उनसे बेटी की इस हालत के बारे में पूछा तो पहले तो परिवार मना करने लगा लेकिन बाद में जब बेटी ने पूरी घटना बताई तो परिवार के लोगों ने कहा कि बेटी पर भूत का साया है और उसी को दूर करने के लिए तांत्रिक को बुलाया था। पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर आरोपी तांत्रिक गुरमीत उर्फ सोनू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश कर रही है। वहीं पुलिस ने युवती को तांत्रिक के हवाले करने के लिए उसकी मां व भाई के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
देखें वीडियो- बाघिन से जान बचाने पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ
Published on:
10 Oct 2023 09:02 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
