
इंदौर। शहर में बीते 2 दिनों से मौसम धूप-छांव सा बना हुआ है। आसमान पर बादल तो हैं, लेकिन बरस नहीं रहे। कभी तेज धूप तो कभी बादलों से राहत मिल रही है। शनिवार को भी दिनभर मौसम सूखा रहा। दिन का पारा 30.8 डिग्री तो न्यूनतम 23 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है, आने वाले 36 घंटों में शहर में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है, क्योंकि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में सक्रिय मानसून प्रदेश की तरफ बढ़ रहा है। अगले 4 दिन तक कई क्षेत्रों में अच्छी बारिश हो सकती है, जबकि कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश रहेगी।
मौसम विभाग के अनुसार, इस सिस्टम के कारण इंदौर में बारिश की स्थिति ठीक होने की संभावना है। मानसून ट्रफ बीकानेर, शिवपुरी से होते में बंगाल तक फैला है। पश्चिमोत्तर राजस्थान, अरब सागर सौराष्ट्र व पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी के क्षेत्रों में चक्रवातीय गतिविधियां सक्रिय हैं। 6 सितंबर के आसपास उत्तर-मध्य बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब क्षेत्र विकसित होने की संभावना है।
रुक-रुककर पड़ी बौछारें
वहीं प्रदेश की राजधानी भोपाल में बादलों के आने-जाने के बीच बौछारों का सिलसिला जारी है। शनिवार को कई बार बौछारें पड़ीं। लेकिन बरसात का आंकड़ा ज्यादा नहीं बढ़ा। शाम तक छह मिमी बारिश दर्ज की गई। बादल और बारिश के चलते तापमान में कुछ कमी आई है। रात का तापमान एक डिग्री बढ़कर 24.4 दर्ज किया गया। बौछारों और ठंडी हवा के बीच अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा।
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में ऊपरी हवा का चक्रवात है, जो कम दबाव के क्षेत्र में बदल सकताहै। प्रदेश तक आते-आते इसकी ताकत और बढ़ सकती है, जिससे अगले सप्ताह के अंत में बारिश हो सकती है। हालांकि रविवार को सुबह से ही तेज बारिश का सिलसिला जारी है।
जारी किया गया अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में भोपाल, उज्जैन, इंदौर, होशंगाबाद, सागर, रीवा, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर और शहडोल में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। वही टीकमगढ़, छतरपुर, बालाघाट और विदिशा में भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। वही भोपाल, उज्जैन, इंदौर, होशंगाबाद, सागर, ग्वालियर और जबलपुर संभागों के जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने और गिरने के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बैतूल, हरदा, खरगौन और बुरहानपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
Published on:
05 Sept 2021 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
