
special train
इंदौर। कोरोना की दूसरी लहर थमने के बाद अब ट्रेनें पटरी पर लौटने लगी हैं। रेलवे ने धीरे-धीरे ट्रेनों का संचालन फिर शुरू हो रहा है। इंदौर से एक जुलाई से 22 ट्रेनें फिर पटरी पर दौड़ने लगेंगी। साथ ही वेटिंग का सिलसिला भी शुरू हो चुका है।
लॉकडाउन के कारण अपने घर लौटे लोगों का परिवहन शुरू होने से ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। कई प्रमुख रूटों की ट्रेनों में वेटिंग शुरू हो गई। हालांकि, दूसरी लहर के पहले तक इंदौर से 36 ट्रेनों का संचालन होता था, उस हिसाब से अब भी 10 ट्रेनें कम चल रही है। मार्च में कोरोना के कारण ट्रेनों में कुल क्षमता की पांच प्रतिशत तक ही सीटें भर पा रही थी।
ये ट्रेनें इस हफ्ते से चलेंगी
उधमपुर, यशवंतपुर, चंढीगढ़, जोधपुर, कामख्या, पटना, अमृतसर, कोच्चुवैली, मुंबई सेंट्रल, उदयपुर सिटी, श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा (मालवा), दिल्ली सराय रोहिल्ला, बिलासपुर, अवंतिका, पुणे, निजामुद्दीन, जबलपुर, रतलाम ग्वालियर, रतलाम-भिंड, रीवा, जयपुर, शिप्रा, प्रयागराज ट्रेनें शामिल हैं। जितेंद्र कुमार जयंत, वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी का कहना है कि ट्रेनों में कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। हम यात्रियों से अपील कर रहे हैं कि वे यात्रा करने आएं तो अपने किसी स्वजन को साथ न लाएं। प्लेटफॉर्म पर सिर्फ यात्री ही जा सकते हैं।
करीब 15 ट्रेनों का संचालन अब भी बंद
नागपुर, पैंचवेली, वेरावल, गांधीधाम, शांति, पूणे, बीकानेर महामना, अहिल्यानगरी, त्रिवेंद्रम समेत कई ट्रेनों का संचालन फिलहाल बंद ही है। उम्मीद है, अगस्त के पहले सप्ताह के बीच इनका संचालन भी शुरू हो जाएगा।
Published on:
29 Jun 2021 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
