11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

इंदौर में ऑनर किलिंग की धमकी, पिता-भाई बने प्यार के दुश्मन

Honor Killing : एक युगल को शादी के बाद जान बचाने के लिए हाईकोर्ट की शरण में आना पड़ा। हाईकोर्ट में जस्टिस विवेक रुसिया की खंडपीठ ने इंदौर पुलिस कमिश्नर को आदेश दिए हैं कि पति-पत्नी को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराएं।

less than 1 minute read
Google source verification
Threat of honor killing in Indore

Threat of honor killing in Indore

Honor Killing Threat : इंदौर में एक युगल को शादी के बाद जान बचाने के लिए हाईकोर्ट की शरण में आना पड़ा। हाईकोर्ट में जस्टिस विवेक रुसिया की खंडपीठ ने इंदौर पुलिस कमिश्नर को आदेश दिए हैं कि पति-पत्नी को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराएं। राजबाड़ा क्षेत्र में रहने वाली युवती ने प्रेमी से 24 जनवरी को शादी की, पिता-भाई नाखुश थे। इसके बाद पति-पत्नी को जान से मारने की धमकियां(Honor Killing Threat) मिलने लगी।

ये भी पढें - शिवराज सिंह के घर शुरू हुई शादी की रश्में, लगुन पढ़ने की तस्वीरें आई सामने

याचिका पर हुई सुनवाई

दंपती(Honor Killing Threat) को डर है कि शादी से नाराजगी के चलते उनके साथ घटना हो सकती है। दोनों ने हाईकोर्ट(High Court) में सरकार, एमजी रोड पुलिस समेत युवती ने पिता और भाई को पार्टी बना याचिका दायर की। गुरुवार को याचिका पर सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता के वकील ने धमकियां मिलने और परिवार के द्वारा हानि पहुंचाने की आशंका जाहिर की।

ये भी पढें - Rose Day 2025 : गुलाब के साथ भेजें ये प्यार भरे मैसेज, दिल की बात कहना होगा आसान

व्यक्तिगत स्वतंत्रता की रक्षा होनी चाहिए

ये भी पढें - Propose Day 2025 : प्रपोज डे पर इन गिफ्ट्स के साथ करें प्यार का इजहार

याचिका पर कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेश को दोहराते हुए साफ किया कि, समाज ये तय नहीं कर सकता है कि व्यक्ति जीवन कैसे जिएं। भले ही दो वयस्क के बीच संबंध को असामाजिक कहा जा सकता है, पर व्यक्तिगत स्वतंत्रता की रक्षा कानून के अनुसार ही होनी चाहिए। कोर्ट ने दोनों किसी भय की स्थिति में पुलिस कमिश्नर के सामने आयु प्रमाण पत्र और विवाह के दस्तावेज देकर बयान दर्ज करने को कहा।