22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज से मिलेगा दुबई के लिए टूरस्ट वीजा सीधी फ्लाइट भी मिलेगी

इंदौर से दुबई घूमने जाने वालों के लिए खुशखबरी

2 min read
Google source verification
indore_to_dubai_visa.jpg

इंदौर. इंदौर से दुबई के लिए सीधी फ्लाइट शुरू होने से पहले दुबई सरकार ने आम पर्यटकों के लिए भी दरवाजे खोल दिए हैं। सोमवार से दुबई के लिए दोबारा टूरिस्ट वीजा जारी होने लगेगा। ये कदम दुबई में अक्टूबर में लगने वाले दुबई एक्सपो के मद्देनजर उठाया है।

कोविड संक्रमण से दुबई सरकार ने टूरिस्ट वीजा पर रोक लगा दी थी। इंदौर सहित प्रदेश के शहरों से कई लोग पर्यटन के लिहाज से भी दुबई जाते हैं। टूरिस्ट वीजा पर रोक से इंदौर से शुरू हो रही दोबारा फ्लाइट को पर्याप्त यात्री मिलने पर संशय की स्थिति बन रही थी। इसे देखते हुए ही अभी सप्ताह में एक बार की घोषणा की गई। टूरिस्ट वीजा के लिए मंजूरी की घोषणा के बाद फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन चलने की उम्मीदें बढ़ गई।

Must See: यह प्रगति का हाईवे: नर्मदा पर 6 ब्रिज-वाला पहला जिला होशंगाबाद


इसके साथ ही उड़ान सेवा में अब ग्वालियर कई अन्य शहरों से जुड़ गया है। अब दो और फ्लाइट शहर को मिलने जा रही है। इसके बाद ग्वालियर से दस बड़े शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी हो जाएगी। पिछले कई महीने से ग्वालियर से सात बड़े शहरों को फ्लाइट चल रही है। वहीं अभी 20 अगस्त से जयपुर की फ्लाइट भी शुरू हो गई। इस तरह स्पाइसजेट की आठ फ्लाइट इन दिनों चल रही है।

Must See: 1 सितंबर से इंदौर और दिल्ली के लिए चलेंगी फ्लाइट्स, 10 बड़े शहरों से जुड़ेगा MP का ये शहर

इसके साथ साथ ही इंडिगो की फ्लाइट भी ग्वालियर में पहली बार एक सितंबर से चलेगी। इसकी बुकिंग शुरू हो गई हैं। इंडिगो अपनी इंदौर और भोपाल की फ्लाइट शुरू करने जा रहा है। इसके लिए एयरपोर्ट पर इंडिगो का ऑफिस तैयार किया जा रहा है। अभी मुंबई, हैदराबाद, बैंग्लोर, पुणे, जम्मू, कोलकाता, जयपुर और अहमदाबाद की फ्लाइट चलती है। वहीं अब एक सितंबर से दिल्ली और इंदौर की फ्लाइट भी चलने लगेगी।

Must See: