2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जख्मी भतीजा-बेरहम चाचा, लालची होकर बोला-इसे मत उठाओ लोग भीख देते हैं

चाचा इलाज कराने के बजाय उसकी हालत दिखाकर कमाई करने में लगा था.

2 min read
Google source verification
जख्मी भतिजा-बेहरम चाचा, लालची होकर बोला-इसे मत उठाओ लोग भीख देते हैं

जख्मी भतिजा-बेहरम चाचा, लालची होकर बोला-इसे मत उठाओ लोग भीख देते हैं

इंदौर. लोग पैसे के कितने लालची हो जाते हैं कि उन्हें अपने पराए और अच्छे बुरे का ख्याल भी नहीं रहता है, ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में नजर आया, जहां एक भतिजा जख्मी पड़ा था, तो लोग उसे देखकर पैसे डालने लगे, इस पर लालची चाचा उसे उठाने से भी मना करता नजर आया, बोला इसे मत उठाओ लोग इसे देखकर भीख देते हैं।


सड़क किनारे पड़ा था जख्मी भतिजा
सड़क किनारे एक युवक जख्मी पड़ा था। युवक के हाथ-पैर भी काम नहीं कर रहे थे। शारीरिक और मानसिक हालत दयनीय थी। लोग दया करते हुए उसे पैसे देते जा रहे थे। उसके पिता व्हीलचेयर पर थे। जब इस युवक को इलाज के लिए कुछ लोग ले जाने लगे तो जख्मी युवक को मिल रहे पैसे बटोर रहा चाचा बोला, इसे मत उठाओ। इसे देख लोग भीख देते है।


कमाने में लगा चाचा
जख्मी युवक का चाचा इलाज कराने के बजाय उसकी हालत दिखाकर कमाई करने में लगा था। कड़कड़ाती ठंड में भी उसका दिल नहीं पसीजा। दो महिला पुलिस अधिकारियों और समाजसेवियों तक मामला पहुंचा तो उन्होंने युवक को आश्रम भेजा। गोविंद शर्मा ने भाग्यश्री खरखड़किया को जानकारी दी तो वह मौके पर पहुंची।

महाकाल मंदिर में गर्भग्रह प्रवेश प्रारंभ, अब नजदीक से कर सकेंगे दर्शन

पिता और चाचा ने किया विरोध
युवक के पास मौजूद उसके पिता और चाचा विरोध करने लगे। भाग्यश्री ने एएसपी मनीषा पाठक सोनी को जानकारी दी। उन्होंने छोटी ग्वालटोली टीआइ सविता चौधरी को मामला सौंपा। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक के पिता और चाचा विरोध करने लगे। पुलिस चाचा को थाने ले आई। इसके बाद युवक की मदद की जा सकी।

भाग्यश्री ने बताया कि युवक की हालत दयनीय थी। भूषण साहू की मदद से उसे नौलखा के ज्योति निवास आश्रम ले गए। वहां नहलाकर इलाज शुरू कराया। अब उसकी हालात पहले से ठीक है।