25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रंगोली से छात्राओं का अनूठा संदेश, सबको मां और पत्नी तो चाहिए, पर बेटी क्यों नहीं ?

'सभी लोगों को मां चाहिए, पत्नी चाहिए और बहन भी चाहिए, लेकिन बेटी क्यों नहीं ?'

2 min read
Google source verification
News

रंगोली से छात्राओं का अनूठा संदेश, सबको मां और पत्नी तो चाहिए, पर बेटी क्यों नहीं ?

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के अंतर्गत आने वाली देपालपुर तहसील में स्कूली चात्रों द्वारा अपनी रंगोली के माध्यम से बेटियों को लेकर एक अनूठा संदेश दिया है। रंगोली के माध्यम से संदेश था, 'सभी लोगों को मां चाहिए, पत्नी चाहिए और बहन भी चाहिए, लेकिन बेटी क्यों नहीं ?' बेटियों ने रंगोली बनाकर परिजन, जनता और देशवासियों को अनूठा संदेश दिया है। जिस किसी ने भी स्कूली छात्राओं द्वारा बनाई रंगोली और उसमें दिया पढ़ा, संदेश ने उनके दिल को छू लिया। जिसने भी इस संदेश को आत्मसात कर लिया तो हर इंसान बेटी चाहेगा। क्योंकि, वो सिर्फ बेटियां ही हैं, जो दो कुलो को संवारती हैं।

देपालपुर तहसील में स्थित शिक्षक परिवार द्वारा शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में ब्लाक स्तरीय रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्पर्धा में 24 अवतार मंदिर, राष्ट्रीय ध्वज समेत अलग - अलग थीम पर रंगोली बनाई गई थी। स्कूली छात्राओं ने सबसे अधिक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदेश वाली एक से बढ़कर एक रंगोली बनाई गई।

यह भी पढ़ें- इंदिरा गांधी की प्रतिमा से छेड़छाड़ : पहनाए आपत्तिजनक कपड़े, फिर कांग्रेसियों ने गंगाजल से किया शुद्धिकरण


रंगोली से दिया बाल विवाह रोकने का संदेश

कइयों ने पहले पढ़ाई, फिर शादी की। रंगोली बनाकर बाल विवाह को रोकने का संदेश दिया गया। इस मौके पर ब्लाक समन्वयक अधिकारी एमटी गोड़, डॉक्टर विनोद वर्मा, माही राठौर, शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्राएं मौजूद थीं।

यह भी पढ़ें- दो बकरियों ने दिया बच्चों को जन्म, दोनों की शक्लें इंसानों जैसी, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें- 10 करोड़ का भैंसा : 12 लाख रुपए महीना है इससे कमाई, सुरक्षा में तैनात रहते हैं बंदूकधारी