27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीवी एक्ट्रेस की मौत के बाद क्यों भागा पड़ोसी का परिवार, यह है कारण

vaishali takkar suicide case - खुदकुशी से पहले तक वैशाली से संपर्क में था राहुल

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Geete

Oct 21, 2022

indore1.jpg

vaishali takkar suicide case

इंदौर. टीवी एक्ट्रेस वैशाली टक्कर (tv actress vaishali takkar) की मौत के कुछ घंटे पहले तक उसका व आरोपी का परिवारों के बीच समझाइश का दौर चल रहा था। रात करीब 11 बजे तक दोनों परिवारों में बात हुई, राहुल व वैशाली के भी संपर्क में रहने तथा फोन पर बात करने की बात सामने आई है। आशंका है कि वैैशाली ने राहुल के सामने आत्महत्या करने की बात भी कही। वैशाली ने फांसी लगाई तो कॉलोनी में शोर मचा, लोग जमा हुए और इधर नवलानी परिवार फरार हो गया।

डीसीपी जोन 1 अमित तोलानी की पूछताछ में पूरा मामला सामने आया। तोलानी के मुताबिक, राहुल व वैशाली के संबंधों का विवाद की जानकारी पहले भी परिवार को लगी थी। शनिवार को फिर वैशाली ने परिवार के सामने राहुल की प्रताड़ना रखी। चूंकि दोनों परिवार के लोगों की आपसी पहचान थी तो उनके बीच बात हुई। वैशाली ने राहुल पर परेशान के गंभीर आरोप लगाए। दोनों परिवार के मुखिया बैठे और बात हुई, आमने-सामने बैठाया गया। परिवार ने वैशाली की शादी की तैयारियों की बात कही। राहुल ने कह दिया था कि वह वैशाली से संपर्क नहीं करेगा। रात 11 बजे तक दोनों परिवार के लोग संपर्क में थे, रात 11.30 बजे वैशाली की मौत की बात पता चली तो नवलानी परिवार फरार हो गया।

साक्ष्य मिटाने पर बढ़ाएंगे धारा

आरोपी को कोर्ट में पेश करने से पूर्व डीसीपी जोन-1 अमित तोलानी, एसीपी मोतउर रहमान कई घंटों पूछताछ करते रहे। दोपहर 3 बजे तक पूछताछ चली। डीसीपी तोलानी ने बताया, वैशाली ने राहुल की मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से परेशान होकर खुदकुशी की है। पूछताछ में राहुल झूठ बोल रहा है। उसने साक्ष्यों को मिटाया है। उन सभी को रिकवर किया जाएगा। इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया से भी सबूत मिटाए गए हैं, उन्हें भी रिकवर करने का प्रयास करेंगे। साक्ष्य मिटाने पर आरोपी के खिलाफ धारा बढ़ाई जाएगी।

4 दिन की रिमांड मिली

टीआइ आरडी कानवा ने बताया, आरोपी को कोर्ट में पेश कर 4 दिन की रिमांड पर लिया है। उसकी पत्नी की तलाश में पुलिस है। राहुल से मोबाइल जब्त किया है, लेकिन उसका डाटा हटा दिया गया है। वह पासपोर्ट उठाकर फरारी के लिए विदेश भागने की तैयारी में था।

यह भी पढ़ेंः

यहां है सबसे बड़ी कुबेर की प्रतिमा, आप भी जरूर कर लें दर्शन, VIDEO
जरूरी खबरः आज ही निपटा लें बैंकों के काम, तीन दिन बंद रहेंगे सभी बैंक

नहीं दिया जवाब

वैशाली व राहुल के बीच लगातार बात चल रही थी, चेटिंग हो रही थी। वैशाली ने परेशान होकर जान देने की बात भी राहुल से कही लेकिन वह कुछ नहीं बोला। वैशाली ने फांसी लगा ली। आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो राहुल को परिवार के लोगों ने जानकारी दी। इसके बाद पूरा परिवार एक साथ घर से फरार हो गया।

प्रारंभिक पूछताछ में राहुल ने सहयोग नहीं किया लेकिन पता चला है कि मौत के कुछ समय पहले तक राहुल व वैशाली संपर्क में थे।
- जयवीरसिंह भदौरिया, एडिशनल डीसीपी