18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वंदे भारत ट्रेन की बुकिंग शुरू, उज्जैन का सफर भी हुआ आसान, जानें इंदौर से भोपाल का किराया, हर पैसेंजर के लिए यादगार बनेगा पहले दिन का सफर

तो अगर आप भी इस ट्रेन का सफर करना चाहते हैं, तो इस खबर को ध्यान से पढ़ लें, यहां हम आपको बता रहे हैं इंदौर से भोपाल या भोपाल से इंदौर जाने के लिए आपको कितना किराया देना होगा, ये ट्रेन कहां-कहां रुकेगी साथ ही इसका शेड्यूल भी...

3 min read
Google source verification
vande_bharat_express_indore_to_bhopal_bhopal_to_indore_know_the_fare_booking_start_now.jpg

इंदौर। इंदौर से भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की ऑनलाइन और काउंटर आरक्षण बुकिंग शुरू हो चुकी है। आपको बता दें कि ये ट्रेन मंगलवार 27 जून से शुरू हो जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इस सुहाने सफर की शुरुआत करेंगे। यही नहीं पहले दिन जो पैसेंजर्स इस ट्रेन में यात्रा करेंगे उन्हें इस सफर को यादगार बनाने गिफ्ट भी दिए जाएंगे। तो अगर आप भी इस ट्रेन का सफर करना चाहते हैं, तो इस खबर को ध्यान से पढ़ लें, यहां हम आपको बता रहे हैं इंदौर से भोपाल या भोपाल से इंदौर जाने के लिए आपको कितना किराया देना होगा, ये ट्रेन कहां-कहां रुकेगी साथ ही इसका शेड्यूल भी...

3 घंटे 10 मिनट के सफर के लिए ये होगा किराया
इंदौर से भोपाल के बीच का सफर करने के लिए आपको वंदे भारत एक्सप्रेस के एसी चेयरकार क्लास (सीसी) में 810 रु. चुकाने होंगे। वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास (ईसी) का किराया 1510 रु. रखा गया है। यह ट्रेन तीन घंटे 10 मिनट में सफर पूरा करते हुए आपको इंदौर से भोपाल पहुंचा देगी।

ये भी पढ़ें: लाडली बहनों के लिए एक और खुशखबरी, खाते में जमा होंगे 5000, जुलाई से पहले यहां करें आवेदन

सप्ताह में छह दिन, रविवार को रहेगी छुट्टी
आठ कोच की इस ट्रेन में एसी चेयरकार श्रेणी और एग्जिक्यूटिव श्रेणी के कोच हैं। रेलवे बोर्ड ने इंदौर-भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के संचालन का समय और टाइम टेबल जारी कर दिया है। वंदे भारत ट्रेन फतेहाबाद होकर भोपाल का सफर तय करेगी। यह ट्रेन (20911) रविवार को छोड़कर बाकी दिनों में सुबह 6.30 बजे इंदौर से चलेगी और सुबह 7.15 बजे उज्जैन पहुंचेगी। यहां केवल 5 मिनट का ठहराव लेकर सुबह 7.20 बजे उज्जैन से रवाना होकर 9.35 बजे पहुंच जाएगी। वापसी में ट्रेन नंबर 20912 भोपाल-इंदौर वंदे भारत ट्रेन रात 7.25 बजे भोपाल से चलकर रात 9.30 बजे उज्जैन पहुंचेगी और पांच मिनट रुककर 9.35 बजे वहां से इंदौर के लिए रवाना होगी। रात 10.30 बजे इंदौर आ जाएगी।

एग्जिक्यूटिव श्रेणी कोच में आरामदायक सफर, 180 डिग्री घूम सकेगी चेयर
ट्रेन में पैसेंजर्स एग्जिक्यूटिव श्रेणी कोच में आरामदायक सफर का मजा ले सकेंगे। दरअसल एग्जीक्यूटिव क्लास में रिवॉल्विंग चेयर दी गई है, जो 180 डिग्री तक घूम सकती हैं। ट्रेन में खाने की सुविधा भी रहेगी। पारदर्शी ग्लास के कारण बाहर का नजारा पूरा दिखाई देगा।

ये भी पढ़ें: अचानक मीटिंग में पहुंचे 'राहुल गांधी', हैरान रह गए कांग्रेस कार्यकर्ता, फिर उमड़ पड़ी सेल्फी लेने वालों की भीड़

भोपाल पहुंचे रैक, नहीं होगा ट्रायल
आपको बता दें कि इंदौर से भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के रैक रविवार शाम को भोपाल पहुंचाए गए हैं। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर रैक पहुंचे हैं। अब रैक की जांच की जाएगी। इंदौर से भोपाल के बीच ट्रेन का ट्रायल नहीं किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक रैक देर से पहुंचे हैं, इसलिए ट्रायल कैंसिल किया गया है। इस ट्रेन का रखरखाव इंदौर में होना है, इसके लिए कर्मचारियों का प्रशिक्षण भी कराया जा चुका है। ट्रेन के रखरखाव के लिए इंदौर स्टेशन के पास छह नंबर पिटलाइन को तैयार किया गया है। यहां बिजली की लाइन डाल दी गई है।

पहले दिन सभी स्टेशन पर रुकेगी
ट्रेन के उद्घाटन के समय यह रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 10.30 बजे चलेगी और दोपहर 2.18 बजे इंदौर जंक्शन पहुंचेगी। लेकिन इस बीच यह ट्रेन भोपाल, सीहोर, शुजालपुर, मक्सी और उज्जैन में रुकेगी। यात्रा को यादगार बनाने के लिए उद्घाटन यात्रा के दौरान पश्चिम रेलवे यात्रियों को टोपी और कीचेन जैसी यादगार वस्तुओं के साथ-साथ स्मारिका टिकट भी दिया जाएगा।a

ये भी पढ़ें:PM के आगमन की तैयारियों पर बारिश की मार, MP में करेंगे ग्रैंड शो, लेकिन भोपाल में रोड शो हुआ कैंसिल, यहां जमीन पर बैठकर भोजन करने की तैयारी पर भी दिख सकता है मौसम का असर