
इंदौर. मध्य प्रदेश में एक बार फिर भूमाफिया पर प्रशासन का डंडा चलने लगा है। इंदौर पुलिस ने खजराना थाना क्षेत्र के शातिर भूमाफिया को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है। भूमाफिया जयेंद्र बम लम्बे समय से फरार चल रहा था। फरार के दौरान जयेंद्र बम पर पुलिस ने इनाम की भी घोषणा की थी।
पुलिस के मुताबिक फरार भूमाफिया के मूवमेंट की खबर एक मुखबिर ने पुलिस को दी थी। खजराना पुलिस को पता चला कि जयेंद्र बम पलासिया इलाके में घूम रहा है। सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी जयेंद्र बम को गिरफ्तार कर लिया।
Must See: मौत का घूंटः जहरीली शराब से प्रदेश में अब तक 14 की मौत!
जयेंद्र बम ने जागृति गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित इंदौर के माध्यम से फर्जीवाडा किया था। उसने संस्था का अध्यक्ष रहते हुए फर्जी तरीके अवैध लाभ के लिए लोगों के साथ धोकाधड़ी की है। भूमाफिया द्वारा लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर अवैध प्लाट बेच दिए थे। वही अहमदनगर वेलफेयर सोसायटी के माध्यम से भी अन्य लोगों के साथ मिलकर आम लोगों से अवैध बसूली की थी।
Must See: डॉक्टर को बंधक बनाकर दैनिक भास्कर के रिपोर्टर समेत चार ने मांगे 50 लाख
आरोपी जयेंद्र बम की गिरफ्तारी के बाद न्ययालय ने उसे 30 जुलाई तक खजराना पुलिस को सैप दिया है जहां उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों की माने तो पूछताछ में शहर की और कई जमीनों का खुलासा हो सकता है।
Published on:
28 Jul 2021 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
