6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2 अंक वाले कुत्ते को खिलाएं मीठी रोटी, मन में बन रही बेचैनी होगी दूर

अंकगणित की रहस्यमयी दुनिया कई अबूझे सवालों का जवाब चुटकियों में देती है। आपके भविष्य़ से जुड़े हर सवालों का जवाब देखिए।

2 min read
Google source verification

image

Narendra Hazare

Jan 13, 2017


इंदौर। अंक गणित के जरिए आप अपने भविष्य में होने वाली घटनाओं को समझ सकते हैं। जान सकते हैं भविष्य के गर्भ में आखिर क्या छुपा है। हम आपको बताने जा रहे हैं आज के लिए आपके अंक आपको किस तरह का इशारा दे रहे हैं।

जन्म : 01, 10, 19, 28
मुख्य कामकाज में हुए लाभ को कुछ समय के लिए अतिरिक्तकाम में लगाने से फायदे में रहेंगे। गाड़ी चलाने में विशेषकर व्यावसायिक परिचालकों को बहुत ध्यान रखना होगा।
अनुकूलता के लिए- हनुमान मंदिर में नियमानुसार दीपक प्रज्ज्वलित करें।

जन्म : 2, 11, 20, 29
निजी संबंधों में किसी विषय पर सहमति नहीं बन पाने के कारण मन में बेचैनी रहेगी। मानसिक रूप से अस्थिर होने के कारण कोई भी कार्य समय पर पूर्ण नहीं कर पाएंगे।
अनुकूलता के लिए- श्वान को मीठी रोटी बनाकर खिलाएं।


Numerology

जन्म : 3, 12, 21, 30
व्यक्तिगत संबंधों में मन की अनिश्चितता के कारण बहुत ज्यादा आत्मीय होने का प्रयास न करें। रुके पैसों को प्राप्त करने के लिए सप्ताह में चतुराई से काम लेना होगा।
अनुकूलता के लिए- किसी से भी व्यर्थ बहस करने से बचें।

जन्म : 4, 13, 22, 31
भावनाओं की कद्र करते हुए सौदों में बिना लाभ-हानि के भी काम करना पड़ सकता है। निजी संबंधों में विशेष प्रयास से गिले-शिकवे दूर होंगे व विश्वास का माहौल बनेगा।
अनुकूलता के लिए- शनि मंदिर में सरसों तेल का दीपक प्रज्जवलित करें।

जन्म : 5, 14, 23
किसी नई जगह पर काम करते हुए सहज व्यवहार से कई तरह के दोस्त जुड़ेंगे व संबंध विकसित होंगे। किसी भी तरह
धनार्जन करने की कोशिश से मुसीबत
में पड़ सकते हैं।
अनुकूलता के लिए- धार्मिक पुस्तकों का वितरण करें।

जन्म : 6, 15, 24
बच्चों से भरपूर मदद मिलेगी व पहले से बिगड़े सामंजस्य ठीक हो जाएंगे। युवाओं को शिक्षा से संबंधित गतिविधियों में अपना वर्चस्व बनाने के लिए मेहनत करनी होगी।
अनुकूलता के लिए- मंदिर में शृंगार सामग्री अर्पित करें।



जन्म : 7, 16, 25
जनपक्ष का रुझान अपनी तरफ देख भविष्य के प्रति निश्चिंतता रहेगी। प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्रों को विशेष ध्यान देना होगा व योग्यतानुसार सफलता भी मिलेगी।
अनुकूलता के लिए- गाय के गोबर से बने कण्डे की धूप दें।

जन्म : 8, 17, 26
सामाजिक दायित्वों को अच्छे से निभा पाएंगे, किंतु इस वजह से रोजमर्रा के कामकाज प्रभावित हो सकते हैं। जोखिम के कार्यों में पूर्णत: सफल होने की संभावनाएं बनने लगेंगी।
अनुकूलता के लिए- श्रीगणेश के पैरों में थोड़ा सा सिंदूर लगाएं।

जन्म : 9, 18, 27
माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति पहले से अधिक सचेत रहने की जरूरत रहेगी। मानसिक रूप से अस्थिरता के कारण बार-बार अपनी योजनाओं में बदलाव करना पड़ सकता है।
अनुकूलता के लिए- प्रात:काल उगते सूर्य को अघ्र्य दें।

ये भी पढ़ें

image