
इंदौर. इंदौर में एक पत्नी ने जब अपने पति को प्रेमिका की बांहों में पकड़ा तो जमकर हंगामा हो गया। महिला ने पहले तो मौके पर ही पति व उसकी माशूका की जमकर पिटाई की और फिर थाने में शिकायत भी दर्ज करा दी। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद कोर्ट में मामला चल रहा है। शुक्रवार को मामले की कोर्ट में सुनवाई थी लेकिन पति कोर्ट न जाते हुए प्रेमिका के घर मिलने चला गया। जब पति कोर्ट नहीं पहुंचा तो पत्नी घर पहुंच गई और जब पति व प्रेमिका को रंगेहाथ एक ही कमरे में पकड़ा तो उसका पारा चढ़ गया।
ये है पूरा मामला..
बताया जा रहा है कि इंदौर के स्कीम नंबर 114 में रहने वाली युवती की शादी साल 2018 में सोनकच्छ के एक बिजनेसमैन से हुई थी। लेकिन शादी के बाद से ही दोनों के बीच विवाद होने लगे। पति मारपीट करने लगा तो साल 2020 में ही पत्नी पति को छोड़कर अपने मायके इंदौर में रहने लगी। इसी दौरान पत्नी ने कोर्ट में केस भी लगा दिया। जिसकी सुनवाई कोर्ट में चल रही है। शुक्रवार को मामले की कोर्ट में सुनवाई थी।
पत्नी कोर्ट पहुंची लेकिन पति कोर्ट नहीं पहुंचा तो गुस्साई पत्नी समझ गई कि जरुर पति उसकी प्रेमिका से मिलने गया होगा। फिर क्या था गुस्से में आग बबूला पत्नी पति की तलाश में संचार नगर स्थित उसकी प्रेमिका के घर पहुंची तो पति व प्रेमिका एक ही कमरे में रंगेहाथों पकड़े गए। इसके बाद पत्नी ने जमकर हंगामा करते हुए दोनों की पिटाई कर दी।
पहले पीटा फिर दर्ज कराई शिकायत
पति को प्रेमिका की बांहों में देखने के बाद पत्नी का गुस्सा इस तरह फूटा कि मानो पति व प्रेमिका की शामत आ गई। पत्नी ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ने के बाद दोनों की जमकर पिटाई की। घंटों तक चले हंगामे और पति व प्रेमिका को पीटने के बाद भी जब पत्नी का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो वो पुलिस थाने पहुंची और पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।
Published on:
23 Apr 2022 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
