
इंदौर. इंदौर में एक महिला ने अपने गे पति की हरकतों से परेशान होकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। ये तीसरा मौका है जब पीड़ित महिला पति की हरकतों से परेशान होकर कोर्ट में इंसाफ मांगने पहुंची है। महिला का आरोप है कि पति अपने समलैंगिक दोस्त के साथ ली गईं अश्लील तस्वीरें उसे भेजता है और तलाक देने के लिए दबाव बना रहा है। महिला पेशे से फैशन डिजाइनर है और पहले से ही पति से अलग रह रही है।
'गे' पति की हरकतों से पत्नी परेशान
पीड़ित महिला शहर के विजय नगर इलाके की रहने वाली है और फैशन डिजाइनर है। पीड़िता की शादी साल 2015 में हुई थी। शादी के बाद ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। जिसके बाद महिला ने पुलिस ने ससुरालवालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में कोर्ट ने साल 2020 में महिला के पति को आदेश दिया था कि वो पत्नी को हर महीने 7000 रुपए भरण पोषण के लिए देगा। तभी से पीड़िता पति से अलग रह रही है, पीड़िता का आरोप है कि बीते दिनों पति ने अपने एक समलैंगिक दोस्त के साथ अश्लील तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड कीं और उसे भी भेजीं। जिससे उसकी काफी बदनामी हुई।
जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप
पीड़िता का आरोप है कि अश्लील फोटो शेयर कर पति व उसका दोस्त उसे बदनाम करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पति व उसके दोस्त ने उसे धमकी देते हुए कहा कि वो उन दोनों के रिश्ते के बीच आ रही है जल्दी से अपने पति को तलाक दे दे वरना जान से मार देंगे। धमकी और पति की हरकतों से परेशान होकर अब महिला ने एक बार फिर शिकायत दर्ज कराई है।
देखें वीडियो- फिर बदला मौसम, करीब 10 मिनिट तक गिरे ओले, सड़कों पर बिछी बर्फ की चादर
Published on:
03 Feb 2022 07:22 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
