30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘गे’ पति की हरकतों से परेशान पत्नी ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

दोस्त के साथ ली समलैंगिक तस्वीरें भेजकर पत्नी को करता है परेशान..बना रहा तलाक का दबाव..

2 min read
Google source verification
gay_husband.jpg

इंदौर. इंदौर में एक महिला ने अपने गे पति की हरकतों से परेशान होकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। ये तीसरा मौका है जब पीड़ित महिला पति की हरकतों से परेशान होकर कोर्ट में इंसाफ मांगने पहुंची है। महिला का आरोप है कि पति अपने समलैंगिक दोस्त के साथ ली गईं अश्लील तस्वीरें उसे भेजता है और तलाक देने के लिए दबाव बना रहा है। महिला पेशे से फैशन डिजाइनर है और पहले से ही पति से अलग रह रही है।


'गे' पति की हरकतों से पत्नी परेशान
पीड़ित महिला शहर के विजय नगर इलाके की रहने वाली है और फैशन डिजाइनर है। पीड़िता की शादी साल 2015 में हुई थी। शादी के बाद ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। जिसके बाद महिला ने पुलिस ने ससुरालवालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में कोर्ट ने साल 2020 में महिला के पति को आदेश दिया था कि वो पत्नी को हर महीने 7000 रुपए भरण पोषण के लिए देगा। तभी से पीड़िता पति से अलग रह रही है, पीड़िता का आरोप है कि बीते दिनों पति ने अपने एक समलैंगिक दोस्त के साथ अश्लील तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड कीं और उसे भी भेजीं। जिससे उसकी काफी बदनामी हुई।

यह भी पढ़ें- ये हैं सोशल मीडिया के 'ड्रीमगर्ल', 10 दिन में 200 से ज्यादा लोगों को लगाया चूना

जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप
पीड़िता का आरोप है कि अश्लील फोटो शेयर कर पति व उसका दोस्त उसे बदनाम करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पति व उसके दोस्त ने उसे धमकी देते हुए कहा कि वो उन दोनों के रिश्ते के बीच आ रही है जल्दी से अपने पति को तलाक दे दे वरना जान से मार देंगे। धमकी और पति की हरकतों से परेशान होकर अब महिला ने एक बार फिर शिकायत दर्ज कराई है।

देखें वीडियो- फिर बदला मौसम, करीब 10 मिनिट तक गिरे ओले, सड़कों पर बिछी बर्फ की चादर