14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला पर हमला कर लूट, सामने आया हैरान कर देने वाला वीडियो

बदमाशों ने पहले महिला को धारदार हथियार मारकर महिला को घायल किया, इसके बाद उनसे लूट की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।

2 min read
Google source verification
News

मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला पर हमला कर लूट, सामने आया हैरान कर देने वाला वीडियो

देश के सबसे स्वच्छ शहर कहे जाने वाले मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बावजूद यहां बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। आलम ये है कि, यहां सड़क पर महिलाएं अब भी सुरक्षित नहीं हैं। इसकी ताजा उस समय बानगी देखने को मिली जब दो महिलाएं सड़क पर मॉर्निंग वॉक पर निकलीं। बता दें कि, यहां मॉर्निंग वॉक पर निकली महिलाओं के साथ लूट की वारदात सामने आई है। बदमाशों ने पहले महिला को धारदार हथियार मारकर महिला को घायल किया, इसके बाद उनसे लूट की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फिलहाल, शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस फुटेज के आदार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

आपको बता दें कि, लूट की ये वारदात शहर के अन्नपूर्णा थाना इलाके की है। यहां सड़क पर मॉर्निंग वॉक करने निकली दो महिलाओं के साथ दो बदमाशों ने मंगलसूत्र लूट की वारदात को अंजाम दिया है। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, जिसमें लूट की वारदात को अंजाम देते बदमाश दिखाई दे रहे हैं। साथ ही, महिलाएं अपना मंगलसूत्र बचाने के लिए बदमाशों से संघर्ष करती नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें- बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप पर बवाल : हनुमान जी की प्रतिमा के आगे टू-पीस में रैंप वॉक करती दिखीं महिला पहलवान, गरमाई राजनीति


वारदात का CCTV फुटेज आया सामने

इस दौरान महिलाओं पर बदमाशों द्वारा चाकू से हमला भी किया गया। महिला के चोटिल होने पर दोनों बदमाश डिवाइडर फांद कर भागते नजर आ रहे हैं और दूर खड़े अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। फिलहाल, पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों बदमाशों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- आदिवासी अंचलों में भगोरिया पर्व की धूम, ढोल की थाप पर थिरके भाजपा विधायक, वीडियो वायरल