2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्लफ्रेंड को आईफोन दिलाने के लिए लूट करने लगे मजदूर, कई बाइकों समेत लाखों के जेवर के साथ धराए

गर्लफ्रेंड को आईफोन गिफ्ट करने की ख्वाहिश में लोगों को लूटने लगे मजदूर। 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
News

गर्लफ्रेंड को आईफोन दिलाने के लिए लूट करने लगे मजदूर, कई बाइकों समेत लाखों के जेवर के साथ धराए

'ये आशिकी भी क्या क्या करा लेती है' इस कहावत को सार्थक किया है मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर में रहने वाले चोरों ने, जो अपनी गर्लफ्रेंड्स के शौक पूरे कराने के लिए चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देने लगे। इस बार वो अपनी अपनी गर्लफ्रेंड को आईफोन गिफ्ट करना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया। हालांकि, जबतक वो अपनी गर्लफ्रेंड को आईफोन गिफ्ट कर पाते इससे पहले ही लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि, पुलिस ने सभी आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरप्तार किया है।

पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 6 सोने की चेन जब्त की है, जिसकी कीमत 3 लाख 50 हजार बताई जा रही है। हालांकि, अभी भी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि, उम्मीद ये भी है कि, पूछताछ में कई वारदातों के और भी खुलासे हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें- कैलाश विजयवर्गीय पर कांग्रेस का हमला: महिला से रेप मामले पर उठाए सवाल, पूछा- शिवराज जी, लाड़ली बहना कैसे बचेगी ?


अलग अलग थाना क्षेत्रों में दिया वारदातों को अंजाम

आपको बता दें कि, शहर की विजय नगर पुलिस ने सुनसान इलाकों में बुजुर्गों के साथ लूट की वारदात करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर का कहना है कि, वैसे तो आरोपी मजदूरी और मिस्त्री का काम करते हैं, लेकिन अपनी गर्लफ्रेंड को आईफोन दिलाने के लिए लूट की घटनाओं को भी अंजाम देते थे। आरोपियों ने 12 वारदातों को अंजाम देना कबूला है। 6 वारदात विजय नगर थाना क्षेत्र में ही की है। इसके अलावा इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में और वारदातों को अंजाम दिया है।

यह भी पढ़ें- जब इलाज कराने आए 3 साल के बच्चे की डॉक्टर से हो गई बहस, वायरल वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे


सीसीटीवी फुटेज से की पहचान

पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम अभिषेक उर्फ गब्बू , कालू जैनवाल, सुधांशु गुप्ता, नौशाद, लोकेश और सेलेश है। आरोपियोंं से चार दोपिया वाहन भी बरामद हुए हैं। पुलिस का मानना है पूछताछ के बाद और भी वारदातों का खुलासा हो सकता है। 2 आरोपी अभी भी फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।