25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदिर में महापाप..भगवान के दर्शन करने आई युवती से पुजारी ने किया रेप

Rape Case of Indore : इंदौर के तेजाजी नगर में एक मंदिर एक पुजारी ने मंदिर युवती के साथ दुष्कर्म किया। मंदिर में बने रूम में किया घिनौना काम।

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Akash Dewani

Sep 20, 2024

Rape Case of Indore

Rape Case of Indore : मध्य प्रदेश के इंदौर से प्रदेश को शर्मसार करने वाली घटना सामने आ रही है। यहां तेजाजी नगर के एक मंदिर में एक पुजारी के घिनौने कृत्य का पर्दाफाश हुआ है। 35 वर्षीय पुजारी हरिचरण दास ने एक 21 साल की युवती के साथ मंदिर में बने रूम मे दुष्कर्म किया।

पुजारी ने दुष्कर्म करने के बाद युवती को धमकाया। पुजारी युवती के पिता पर दबाव बनाया करता था कि वह अपनी बेटी को रोज़ मंदिर भेजा करे। बता दें कि, तेजाजी नगर पुलिस थाने में पुजारी के खिलाफ मामला दर्ज हो चूका है।

यह भी पढ़े - जीतू पटवारी ने बताया- क्यों एमपी में निकाली जा रही है Kisan Nyay Yatra, ये हैं 3 कारण, Video

पुजारी पिता पर बनाता था दबाव

पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि पुजारी हरिचरण दास उसके पिता पर दबाव डालकर उसे बार-बार मंदिर भेजने के लिए दबाव बनाता था। लगभग 2 महीने पहले 15 मई को पिता के कहने पर पीड़िता मंदिर पहुंची। मंदिर पहुंचकर उसने देखा की मंदिर खाली है और आरोपी पुजारी अकेले अपनी जगह पर बैठा हुआ है।

यह भी पढ़े - बीजेपी में शामिल होने पर छिंदवाड़ा में फिर मचा बवाल, कमलनाथ के सामने ही विरोधी की जोरदार पिटाई

मंदिर के कमरे में की जबरदस्ती

पीड़िता की शिकायत के अनुसार, कि वह अकेले पूजा कर रही थी जिसे देख पुजारी उसके पास आया और उसे पकड़कर मंदिर में बने एक कमरे में लेकर गया और उसके साथ जबरदस्ती की। अपना घिनौना काम करने के बाद पुजारी ने उसे धमकी दी कि अगर उसने इस घटना की बात किसी को भी बताई तो यह उसके लिए अच्छा नहीं होगा। पुजारी ने पीड़िता के पिता को भी जान से मारने धमकी दी।

यह भी पढ़े - 5 से 12 साल के बच्चों के पैरेंट्स हो जाएं सावधान, खुद से न दें कोई भी दवा

फिर बनाया पिता पर दबाव

पीड़िता ने इस घटना के बाद से मंदिर जाना बंद कर दिया लेकिन कुछ समय बाद पुजारी ने दोबारा उसके पिता पर दबाव बनाना शुरू किया। उसने पीड़िता के पिता को यह कह कर दबाव बनाया की अगर वह मंदिर नहीं आएगी तो उसके साथ बहुत गलत होगा। जब पिता ने पीड़िता पर फिर मंदिर जाने का आग्रह किया तो पीड़िता ने अपने पिता पुजारी द्वारा उसके साथ किए गए कुकर्म की बात बताई और पिता के साथ पुलिस स्टेशन जाकर पुजारी पर बलात्कार का आरोप लगाया। पुलिस ने पुजारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।