scriptएअर इंडिया को चाहिए 500 करोड़ रुपये, इन बैंकों व वित्तीय संस्थाआें से मांगी मदद | Air India to borrow 500 crore to meet Capital requirement | Patrika News

एअर इंडिया को चाहिए 500 करोड़ रुपये, इन बैंकों व वित्तीय संस्थाआें से मांगी मदद

locationनई दिल्लीPublished: Sep 06, 2018 04:43:04 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

एअर इंडिया ने ये बोली अपने शाॅर्ट टर्म वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए बुलाया है जो कि 500 करोड़ रुपये का है। एअर इंडिया इस राशि का इस्तेमाल अपने वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी।

Air India

एअर इंडिया को चाहिए 500 करोड़ रुपये, इन बैंकों व वित्तीय संस्थाआें से मांगी मदद

नर्इ दिल्ली। कर्ज के बोझ डूबी देश की सरकारी एयरलाइंस एअर इंडिया ने आज भारतीए एवं विदेशी बैंकों से बोली मंगार्इ है। एअर इंडिया ने ये बोली अपने शाॅर्ट टर्म वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए बुलाया है जो कि 500 करोड़ रुपये का है। एअर इंडिया इस राशि का इस्तेमाल अपने वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी। आज एअर इंडिया के अाधिकारिक वेबसाइरट पर इसके बारे में जानकारी दी गर्इ है। वेबसाइट पर लिखा गया है, “एअर इंडिया को देसी, विदेशी बैंकों व वित्तीय संस्थानों से सरकारी गारंटी कर्ज के रूप में 500 करोड़ रुपये का बोली की जरूरत है।”


कर्ज पुनर्जीवित करने के लिए 5 साल तक मौका देने का सुझाव
500 करोड़ रुपये के नए कर्ज के साथ, ये सरकारी एयरलाइन सरकार द्वारा दी गई 2,000 करोड़ रुपये की गारंटी को समाप्त कर देगी। कर्ज के बोझ से परेशान इस एयरलाइंस ने बैंक ऑफ बड़ौदा से 1,500 करोड़ रुपये का कर्ज लिया है ताकि वह अपने कुछ खातों को नियमित रूप से एनपीए में बदलने से बचा सके। इस बीच, परिवहन, पर्यटन और संस्कृति पर संसदीय स्थायी समिति ने सुझाव दिया है कि सरकार को अपने बड़े कर्ज को लिखकर खुद को पुनर्जीवित करने के लिए पांच साल तक एअर इंडिया देना चाहिए को मौका देना चाहिए।


एअर इंडिया पर 500 अरब रुपये का कर्ज
इससे पहले, 4 सितंबर को, नागरिक उड्डयन सचिव आरएन चौबेई ने कहा था कि सरकार ने एयर इंडिया को गारंटीकृत उधार के रूप में 2100 करोड़ रुपये का आश्वासन दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, एयरलाइन वर्तमान में करीब 500 अरब रुपये का कर्ज है और पिछले साल मार्च में 57.6 अरब रुपये की हानि हुई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो