scriptBhiwadi industrial area's polluted water will be used, CETP plant by the end of July | भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र: प्रदूषित पानी का होगा उपयोग, जुलाई अंत तक सीईटीपी प्लांट | Patrika News

भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र: प्रदूषित पानी का होगा उपयोग, जुलाई अंत तक सीईटीपी प्लांट

locationजयपुरPublished: Jun 21, 2023 09:56:26 am

भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों से भिवाड़ी में तैयार करवाये गए कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीईटीपी) से प्राथमिकता से कनेक्शन करावें, ताकि औद्योगिक क्षेत्र में काम आए प्रदूषित पानी की एक एक बूंद का सदुपयोग किया जा सके।

भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र: प्रदूषित पानी का होगा उपयोग, जुलाई अंत तक सीईटीपी प्लांट
भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र: प्रदूषित पानी का होगा उपयोग, जुलाई अंत तक सीईटीपी प्लांट

भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों से भिवाड़ी में तैयार करवाये गए कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीईटीपी) से प्राथमिकता से कनेक्शन करावें, ताकि औद्योगिक क्षेत्र में काम आए प्रदूषित पानी की एक एक बूंद का सदुपयोग किया जा सके। भिवाड़ी के सीईटीपी प्लांट को जुलाई के अंत तक शुरू कर दिया जाएगा। इस प्लांट का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। बरसात से पहले कनेक्शन होने के साथ ही प्लांट का अधिकांश कार्य पूरा होने से बरसात की एक एक बूंद का संग्रहण भी किया जा सकेगा। इस सीईटीपी प्लांट के शुरु होने से भिवाड़ी में औद्योगिक उपयोग के कारण प्रदूषित जल की समस्या का समाधान हो सकेगा और प्रदूषित जल का शोधन कर उपयोग में लिया जा सकेगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.