script

ब्रांडेड दालों पर जीएसटी हटाने की मांग, उद्योग हो रहा है परेशान

Published: Jul 30, 2019 03:08:18 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष से मिला
मांगों को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तक पहुंचाने की गुजारिश की

Pulse Industry
नई दिल्ली। ऑल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन ( All India Dal Mills Association ) ने सरकार से ब्रांडेड दाल ( Branded Pulse ) पर लागू पांच फीसदी वस्तु एवं सेवा कर ( GST ) को हटाने की मांग की है। दाल मिल एसोसिएशन का कहना है कि ब्रांडेड दालों पर जीएसटी लगाए जाने से दाल उद्योग ( Pulse Industry ) को नुकसान हो रहा है और उपभोक्ताओं को महंगी दालें मिल रही है। अपनी मांगों को लेकर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ( JP Nadda ) से मिला।
यह भी पढ़ेंः- उबर ईट्स को खरीदने की तैयारी में अमेजन इंडिया, 2 हजार करोड़ रुपये में हो सकता है करार

एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने एक विज्ञप्ति में बताया कि उन्होंने अपनी मांगों से जे. पी. नड्डा को अवगत कराते हुए उनसे आग्रह किया कि वह दाल उद्योग और आम उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से इस विषय पर चर्चा करें। उन्होंने बताया कि भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि वह इस संबंध में वित्तमंत्री से चर्चा करेंगे।
यह भी पढ़ेंः- SBI खताधारकों को झटका! 0.75 फीसदी घटाया FD पर ब्याज दर, कर्ज पर ब्याज दरों में भी कटौती

उन्होंने कहा, “वर्तमान में देश की दाल मिलों को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) विभाग में रजिस्टर्ड कर रखा है, जिससे दाल उद्योग को विशेष वित्तीय सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता है। लिहाजा, भारत सरकार दाल उद्योग को कृषि आधारित उद्योग के तहत लघु उद्योगों की श्रेणी में शामिल करें और ऐसी योजना बनाए कि राष्ट्रीयकृत बैंकों से इन उद्योगों को विशेष सहायता एवं सुविधा मिल सके।
यह भी पढ़ेंः- Gold Rate Today: 50 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी नरमी

उन्होंने कहा, “देश की दाल मिलों द्वारा देश के बाहर से 1.50 लाख मीट्रिक टन मटर आयात के लिए विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) के पास नियमानुसार आवेदन कर लाइसेंस शुल्क भी जमा करा दिया गया है, लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक दाल मिलों को मटर आयात के लाइसेंस जारी नहीं हुए हैं।”
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

ट्रेंडिंग वीडियो