scriptआईएचएच हेल्थकेयर के हाथों में फोर्टिस हेल्थकेयर, बोर्ड ने दी मंजूरी | IHH Healthcare acquire Fortis Healthcare, Board approves | Patrika News

आईएचएच हेल्थकेयर के हाथों में फोर्टिस हेल्थकेयर, बोर्ड ने दी मंजूरी

Published: Jul 13, 2018 12:47:27 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

फोर्टिस हेल्थ के बोर्ड ने आईएचएच हेल्थकेयर के 170 रुपये प्रति शेयर के ऑफर को मंजूर किया है।

fortis

आईएचएच हेल्थकेयर के हाथों में फोर्टिस हेल्थकेयर, बोर्ड ने दी मंजूरी

नर्इ दिल्ली। फोर्टिस आैर आईएचएच हेल्थकेयर के बीच चल रही काफी दिनों की डील को अब फोर्टिस के बोर्ड की आेर से मंजूरी मिल गर्इ है। ऐसे में आईएचएच हेल्थकेयर की ओर से अब फोर्टिस हेल्थ के अधिग्रहण करने की खबर पर मुहर लग गई है। फोर्टिस हेल्थ के बोर्ड ने आईएचएच हेल्थकेयर के 170 रुपये प्रति शेयर के ऑफर को मंजूर किया है। पिछने कर्इ महीनों से फोर्टिस के बिकने की खबरें सामने आ रही थीं। लेकिन कोर्इ पुख्ता सूचना नहीं मिल पा रही थी। फोर्टिस बोर्ड ने खुद ही इसे हरी झंडी दे दी है। आपको बता दें कि आईएचएच हेल्थकेयर एक मलेशिया की कंपनी है। जिसके हाथों में फोर्टिस का भार आ गया है।

4000 करोड़ रुपए का होगा निवेश
आईएचएच हेल्थकेयर को 170 रुपए प्रति शेयर के भाव पर प्रेफरेंशियल शेयर जारी होंगे। कंपनी के कुल प्रेफरेंशियल शेयरों की संख्या 23.52 करोड़ होगी। आईएचएच की आेर से फोर्टिस पर 4,000 करोड़ रुपए का निवेश होगा। साथ ही प्रेफरेंशियल शेयर जारी होने के बाद आईएचएच हेल्थकेयर की ओर से फोर्टिस हेल्थ और फोर्टिस मलार के लिए ओपन ऑफर लाया जाएगा। इस डील को शेयरहोल्डर्स और सीसीआई की मंजूरी जरूरी होगी।

यह है पूरा मामला
एफएचएल ने सिंह बंधुओं के प्रमोटर और निदेशक रहते तीन कंपनियों को करीब 500 करोड़ रुपये कर्ज दिए थे। बाद में यह कंपनियां सिंह बंधुओं के स्वामित्व में आ गईं। स्वतंत्र जांच एजेंसी ने पाया कि तीनों कंपनियों को दिए कर्ज में कई स्तरों पर लापरवाही बरती गई। फोर्टिस हेल्थकेयर ने बीते शनिवार को कहा कि उसके ऑडिटेड वित्तीय नतीजों में कोई बदलाव नहीं है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि 27 जून को अनऑडिटेड वित्तीय नतीजे जाहिर किए थे, जिसमें ऑडिट के बाद कोई बदलाव नहीं आया है। अनऑडिटेड वित्तीय नतीजों के हिसाब से इस वर्ष मार्च में खत्म तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध घाटा 914.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। फोर्टिस बोर्ड के चेयरमैन रवि राजगोपाल ने कहा कि निदेशक बोर्ड के पुनर्गठन के बाद ऑडिटेड नतीजे जारी कर कंपनी ने एक महत्वपूर्ण लक्ष्य हासिल किया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में कंपनी का लक्ष्य कॉरपोरेट गवर्नेस को मजबूती देने और पारदर्शिता पर रहेगा। कंपनी इस दिशा में हर संभव प्रयास करेगी।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो