
Telecom companies will take big step after government bans Chinese app
नई दिल्ली। टिकटॉक समेत सभी 59 ऐप पर प्रतिबंद ( 59 Chinese App Banned in India ) लगा दिया है। टिकटॉक ( Tiktok ) तो गूगल और एपल दोनों प्ले स्टोर से हटा दिए गए हैं। अब देश की टेलीकॉम कंपनियां ( Telecom Companies ) भी इन चीनी ऐप ( Chinese App ) के खिलाफ बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर रही है। बस उन्हें केंद्र सरकार ( Government of India ) के आदेश का इंतजार है। वास्तव में टेलीकॉम कंपनियों के पास ऐसी तकनीक है कि जिस कंट्रोल ऐप से जुड़े डाटा को ट्रांसफर होने से रोक देगी। आइए आपको भी बताते हैं कि टेलीकॉम कंपनियां किस तरह की तैयारी कर रही हैं।
अब टेलीकॉम लगाएंगी चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब टेलीकॉम कंपनियां भी इन सभी ऐप्स पर रोक लगाने की तैयारी कर रही हैं। ये कंपनियां सरकार के आदेश का इंतजार कर रही हैं। आदेश मिलते हीे कंपनियां एक्शन मोड पर आ जाएंगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टेलीकॉम कंपनियां इन ऐप्स को रोकने के लिए बिल्कुल वैसा ही स्टेप लेंगी जैसा किसी वेबसाइट को रोकने के लिए लिया जाता है। इन भी ऐप्स के लिंक और इनसे जुड़े डाटा को रोक दिया जाएगा।
टेक्रोलॉजी है मौजूद
टेलीकॉम कंपनियों की माने तो उनके पास वो तमाम तकनीक मौजूद है जिससे किसी भी ऐप को रोक जा सकता है। इसके लिए ऐप के आईपी पर रोक लगाने की जरुरत होती है। एप अपनेे आप डीएक्टवट हो जाता है। आपको बता देंं कि एलएसी को लेकर चीन और भारत के बीच काफी टंशन चल रही हैं। जिसकी वजह से दोनों देशों के बीच काफी तनातनी बढ़ गई है। यही वजह है कि केंद्र सरकार चीन की इकोनॉमी से जुड़ी चीजों पर प्रहार कर रहा है।
Updated on:
30 Jun 2020 03:20 pm
Published on:
30 Jun 2020 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
