Banking Sector में कम नहीं हो रही है Wage Disparity, HDFC Bank और SBI है ताजा उदाहरण
- बैंकिंग सेक्टर ( Banking Sector ) में जबरदस्त है सैलेरी में असमानता ( Wage Disparity )
- HDFC Bank ने चेयरमैन आदित्य पुरी को दिये 18.9करोड़ जबकि 31 लाख में गुजारा करते हैं sbi Chief
- Raghuram Rajan ने 2016 में उठाया था मुद्दा

नई दिल्ली : लोगों में सरकारी जॉब ( govt job ) का अलग ही क्रेज होता है। हर कोई सरकारी नौकरी करना चाहता है लेकिन बात जब पे स्केल की होती है तो एक टाइम बाद सरकारी नौकरी में ग्रोथ रूक सी जाती है। ये बात सैलेरी पर भी लागू होती है भले ही सरकारी नौकरी में शुरूआत में अच्छी सैलेरी मिलती है लेकिन बाद में ओहदा बढ़ने के साथ आप पाते हैं कि आपकी सैलेरी प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले आपके समकक्षों से बेहद कम है। ये बात हम ऐसे ही नहीं कर रहे हैं बल्कि HDFC Bank और SBI इसका ताजा उदाहरण हैं।
पहले से ज्यादा सुरक्षित होंगे Passport, सरकार लाने वाली है चिप वाले E-Passport
HDFC Bank के चेयरमैन आदित्य पुरी ( Aditya puri of HDFC Bank ) को 2019-20 वित्तीय वर्ष में बैंक द्वारा पूरे Rs 18.9 करोड़ का पेमेंट किया गया है जबकि इसमें स्टॉक को शामिल नहीं किया गया है। और आपको जानकर हैरानी होगी कि देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन ( SBI CHIEF ) रजनीश कुमार ( rajnish kumar ) को बैंक को लीड करने के लिए 31.2 लाख रूपए सैलेरी के रूप में मिले हैं ।
आदित्य की सैलेरी ( HIGHEST Paid Banker Aditya Puri ) में पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले 38 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। आपको बता दें कि HDFC Bank के बाकी डायरेक्टर्स की सैलेरी भी करोड़ों में हैं । ऐसे में सैलेरी की इस असमानता पर सवाल उठना लाजिमी है।
ऐसा नहीं है कि ये wage disparity सिर्फ बैंकिंग सेक्टर ( banking sector ) में है बल्कि हर इंडस्ट्री में कमोबेश यही हालात हैं । RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ( rbi governor raghuram rajan ) ने 2016 में इस मुद्दे को उठाते हुए खुद को अंडर पेड बताया था। उनका कहना था कि दिक्कत सबसे बड़ी ये है कि सरकार निचले स्तर पर तो अच्छा पे करती है लेकिन टॉप अधिकारियों को पे नहीं करती है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Industry News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi