script

ये हैं IPL में सबसे ज्यादा बार ऑरेंज कैप जीतने वाले 5 बल्लेबाज

locationनई दिल्लीPublished: Sep 07, 2021 01:30:11 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

आईपीएल के हर सीजन में कई बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की है। ऐसे में जो सबसे ज्यादा रन बनाता है, उस बल्लेबाज को टूर्नामेंट के खत्म होने पर ऑरेंज कैप दी जाती है।

david_warner.png

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट के लिए आईपीएल की लगभग सभी टीमें यूएई पहुंच गई हैं। कुछ खिलाड़ी जो दूसरे टूर्नामेंट में व्यस्त चल रहे हैं, वे जल्द ही अपनी टीमों के साथ जुड़ेंगे। आईपीएल के दूसरे चरण में पहला मुकाबला पिछले वर्ष की विजेता टीम मुंबई इंडियंस और धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। पहले चरण में कई टीमों के बल्लेबाजों ने बेहतरीन रन बनाए। आईपीएल में कई ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने कई बार ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया। जानते हैं उन बल्लेबाजों के बारे मेंं।

1. डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले खिलाड़ी डेविड वार्नर IPL के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा बार ऑरेंज कैप जीतने वाले प्लेयर डेविड वॉर्नर ही हैं। वॉर्नर ने कुल 3 बार ये खिताब जीता ह। वॉर्नर ने IPL 2015, IPL 2017 और IPL 2019 में ऑरेंज कैप अपने नाम किया हैं। डेविड वार्नर ने आईपीएल 2019 में सबसे ज्यादा 692 रन बनाए थे। वहीं आईपीएल 2017 में 641 रन और आईपीएल 2015 में 562 रन बनाए थे।

2. क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं। आईपीएल के इतिहास में क्रिस गेल ने दो बार ऑरेंज कैप अपने नाम की है। गेल ने आईपीएल में वर्ष 2011 और वर्ष 2012 में ऑरेंज कैप पर कब्जा किया। वर्ष 2012 में क्रिस गेल ने पंजाब की तरफ से खेलते हुए सबसे ज्यादा 733 रन बनाए थे। वहीं IPL 2011 में गेल ने 608 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें— IPL 2021 : जानें राजस्थान रॉयल्स दूसरे हाफ में कब, किसके साथ और कहां खेलेंगी मैच

kohli.png

3. विराट कोहली
आईपीएल के सबसे घातक बल्लेबाजों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली अपने बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। कोहली को IPL में 1 बार ऑरेंज कैप का खिताब मिला है। कोहली ने आईपीएल 2016 में ऑरेंज कैप हासिल की थी। आईपीएल 2016 में कोहली ने सबसे ज्यादा 973 रन बनाए थे। इसके साथ ही कोहली ने आईपीएल 2016 में 973 रन बनाकर आईपीएल में एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था।

4. केन विलियमसन
न्यूजीलैंड के बेहतरीन खिलाड़ी केन विलियमसन आईपीएल के बेहतरीन बल्लेबाज हैं। केन विलियमसन ने IPL 2018 में एक बार ऑरेंज कैप का खिताब जीता हैं। विलियमसन ने आईपीएल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए कुल 735 रन बना दिये थे।

यह भी पढ़ें— IPL 2021: दूसरे चरण से पहले फॉर्म में नजर आए धोनी, प्रैक्टिस में लगाए इतने लंबे सिक्स, गेंद खोजने जाना पड़ा झाड़ियों में

5. माइकल हसी
ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज माइकल हसी को IPL 2013 के ऑरेंज कैप का खिताब मिला है। माइकल हसी ने IPL 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए कुल 733 रन बनाए थे।

ट्रेंडिंग वीडियो