scriptIPL 2022, KKR vs PBKS : जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी केकेआर, जानिए कैसा है पंजाब किंग्स का रिकॉर्ड | ipl 2022 kolkata knight riders vs punjab kings match preview | Patrika News

IPL 2022, KKR vs PBKS : जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी केकेआर, जानिए कैसा है पंजाब किंग्स का रिकॉर्ड

locationनई दिल्लीPublished: Apr 01, 2022 04:21:02 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

IPL 2022, KKR vs PBKS : आईपीएल 2022 में आज का मैच वानखेडे स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शानदार जीत से सीजन की शुरुआत करने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स की आज असली परीक्षा होगी।

IPL 2022, KKR vs PBKS

IPL 2022, KKR vs PBKS

IPL 2022, KKR vs PBKS : आईपीएल के 15वें सीजन का आठवां मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच शाम 7.30 बजे वानखेडे स्टेडियम में होगा। पंजाब के लिए यह आईपीएल 2022 का दूसरा जबकि कोलकाता के लिए तीसरा मैच होगा। मयंक अग्रवाल की अगुआई वाली किंग्स जहां अपना विजय रथ जारी रखते हुए दूसरा मैच खेलने उतरेगी तो वहीं श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में केकेआर की टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। केकेआर ने 128 रन बनाने के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को नाको चने चबवाने पर मजबूर कर दिया था। वहीं पंजाब ने अपने पहले मैच में बैंगलोर पर शानदार जीत दर्ज की थी। 206 रनों का लक्ष्य मिलने के बावजूद पंजाब किंग्स ने एक ओवर पहले जीत हासिल कर ली थी।

कोलकाता का पलड़ा ज्यादा भारी
कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच अब तक 29 मुकाबले हुए हैं। इन मैचों में कोलकाता को 19 में जीत हासिल मिली हैं, वहीं पंजाब ने सिर्फ 10 मैच जीते है। इन आंकड़ो के अनुसार, कोलकाता का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आ रह है।

यह भी पढ़ें – IPL 2022 : कोलकाता नाइट राइडर्स का फुल स्क्वाड और प्लेयर्स लिस्ट



पिछले 4 मुकाबलों में का रिकॉर्ड
आंकड़ों में भले ही कोलकाता का पलड़ा पंजाब पर भारी है। पिछले चार मुकाबलों में दोनों ही टीमों के बीच बराबर की टक्कर है। पंजाब और कोलकाता दोनों ने ही दो-दो मैच जीते हैं। पिछले सीजन में कोलकाता और पंजाब ने 1-1 मैच जीता।

यह भी पढ़ें – IPL 2022 : कब-कहां किनके बीच होगा मुकाबला, डेट-टाइमिंग से लेकर वेन्यू तक जानें IPL 15 का पूरा शेड्यूल




संभावित एकादश
पंजाब किंग्स : मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टन, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर, संदीप शर्मा, कगिसो रबाडा।

यह भी पढ़ें – IPL 2022 : पंजाब किंग्स का फुल स्क्वाड और प्लेयर्स लिस्ट


कोलकाता नाइट राइडर्स : वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो