
Sachin Tendulkar
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल 2022 की अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन टीम चुनी है। उन्होंने अपनी इस ड्रीम टीम में किन-किन खिलाड़ियों को शामिल किया है, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर
Sachin Tendulkar IPL 2022 Playing Eleven: सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) क्रिकेट (Cricket) में एक बहुत बड़ा नाम है। क्रिकेट में शायद ही कोई ऐसा रिकॉर्ड हो, जो सचिन तेंदुलकर ने ना बनाया हो। क्रिकेट इतिहास में वनडे में पहला दोहरा शतक और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर पहले बल्लेबाज थे।
बता दें कि सचिन तेंदुलकर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर 22 साल तक चला। साल 1989 में क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सचिन ने साल 2013 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया। जैसा कि आप सभी जानते हैं अभी हाल ही में IPL 2022 समाप्त हुआ है। इस साल वह मुंबई इंडियंस टीम के मेंटर थे और अब आईपीएल समाप्त होने के बाद सचिन ने अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी है। सचिन तेंदुलकर की टीम में कई बड़े और चौंकाने वाले नाम शामिल हैं। उन्होंने किन-किन खिलाड़ियों को इस टीम में शामिल किया है, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर
ये भी पढ़ें - IPL 2022 Records List: आईपीएल हुआ खत्म, जानें इस बार कौनसे खास रिकॉर्ड बने
सचिन तेंदुलकर ने अपनी इस टीम की ओपनिंग की जिम्मेदारी शिखर धवन और जॉस बटलर जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को दी है। बता दें कि बटलर इस सीजन ऑरेंज कैप भी जीत चुके हैं। वहीं मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल और हार्दिक पांड्या टीम को मजबूती देते हुए नजर आएंगे। फिनिशिंग के तौर पर सचिन ने अपनी टीम में डेविड मिलर, लियम लिविंगस्टोन और दिनेश कार्तिक को शामिल किया है। जबकि गेंदबाजी की कमान इस टीम में स्पिन किंग युजवेंद्र चहल और राशिद खान के हाथों में होगी। वही तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जौहर दिखाते हुए नजर आएंगे।
सचिन तेंदुलकर की आईपीएल 2022 की ड्रीम टीम -
शिखर धवन, जॉस बटलर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (Captain), डेविड मिलर, लियाम लिविंगस्टोन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), राशिद खान, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
ये भी पढ़ें - जब मुन्नाभाई स्टाइल में Smriti Mandhana मोहल्ले में हेमा बनकर आई, देखें मजेदार वीडियो
Updated on:
31 May 2022 12:58 pm
Published on:
31 May 2022 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
