
Bharat Gaurav Tourist Train
Bharat Gaurav Tourist Train: तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) का संचालन किया जा रहा है। जो इंदौर शहर से दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन मध्यप्रदेश के इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, रानी कमलापति, इटारसी, बैतूल स्टेशनों से होते हुए जाएगी। जहां से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे।
9 रातें/10 दिनों की इस यात्रा में तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी एवं त्रिवेन्द्रम के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।
आईआरसीटीसी इस सर्व समावेशी टूर की पेशकश कर रहा है, जिसमें भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रेक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और गुणवत्तायुक्त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल है।
इस पैकेज की शुरुआत 18,000 रुपये से हो रही है। आप अपनी पसंद और बजट के हिसाब से ट्रेन का स्लीपर क्लास, सेकंड एसी और थर्ड एसी को चुन सकते हैं। अगर इकोनॉमी क्लास (स्लीपर) में सफर करते हैं तो आपको 18,000 रुपये चुकाने होंगे।
अगर स्टैंडर्ड क्लास (थर्ड एसी) पैकेज लेते हैं तो 29,500 रुपये प्रति व्यक्ति चार्ज देना होगा। वहीं, कंफर्ट क्लास (सेकेंड एसी) के लिए प्रति व्यक्ति 39,000 रुपये खर्च करने होंगे. इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं।
-रेलवे द्वारा त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने के लिए पुणे -दानापुर -पुणे के मध्य स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो कि भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।
-01481 पुणे -दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 10 दिसंबर तक प्रतिदिन पुणे स्टेशन से 19.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.05 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 04.30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
-01482 दानापुर - पुणे स्पेशल ट्रेन 12 दिसंबर तक प्रतिदिन दानापुर स्टेशन से 06.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 01.40 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 17.35 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी।
Updated on:
04 Dec 2024 02:24 pm
Published on:
04 Dec 2024 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
