
इटारसी। पैडमैन फिल्म में महिलाओं को मासिक धर्म के समय गंदे कपड़े उपयोग नहीं करने का संदेश दिया गया था। उसी संदेश को अब अलग-अलग संस्थान ने आगे बढ़ाने और महिलाओं को सुविधा देने के लिए हाथ बढ़ाया है। महिलाओं को जागरुक करते हुए गंदे कपड़ों से निजात दिलाने के लिए पावरग्रिड कॉर्पोरेशन और डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी अस्पताल प्रबंधन ने हाथ मिलाया है। पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ने महिलाओं को सरकारी अस्पताल से जहां मुफ्त में सेनीटेशन पैड देने के लिए मशीनें दी हैं वहीं अस्पताल प्रबंधन ने जगह देने के साथ ही पूरे परिसर में महिलाओं को जागरुक करने संबंधी पोस्टर भी चस्पा करा हैं।
3 माह पहले दिया था
नेशनल थर्मल पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ने ३ महीने पहले मई माह में डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल प्रबंधन को एक प्रस्ताव दिया था। प्रस्ताव में शहर और आसपास के गांवों से आने वाली महिलाओं को सेनीटेशन पैड प्रदान करने का प्रस्ताव रखा था। पावरग्रिड प्रबंधन ने इसके लिए 3 मशीनें और उसके लिए जरुरी पैड देने की बात कही थी। पावरग्रिड प्रबंधन के इस प्रस्ताव को सरकारी अस्पताल प्रबंधन ने स्वीकार कर लिया था।
3 मशीनें लगाई, 5 रुपए का शुल्क
सरकारी अस्पताल प्रबंधन को पावरग्रिड प्रबंधन ने 3 सेनीटेशन पैड मशीन और उसके लिए पैड का लॉट प्रदान किया है। अस्पताल प्रबंधन ने एक मशीन ओपीडी परिसर, दूसरी मशीन पीपी वार्ड और तीसरी मशीन मेटरनिटी वार्ड में लगाई गई है। एक मशीन की क्षमता करीब 100 पैड की है। महिलाओं को केवल 5 रुपए का सिक्का डालना होगा। एक बार इस मशीन अधिकतम 30 पैड ही निकल सकेंगे।
किसने क्या कहा
महिलाओं की सुविधा के लिए पावरग्रिड प्रबंधन ने तीन मशीनें लगवाई हैं। प्रबंधन अस्पताल आने वाली महिलाओं को पोस्टर्स के माध्यम से इन मशीनों का उपयोग करने के लिए भी जागरुक कर रहा है। महिलाओं को भी अस्पताल से मिल रही इन सुविधाओं का लाभ उठाना चाहिए।
डॉ एके शिवानी, अधीक्षक डीएसपीएम अस्पताल
---------------
Published on:
13 Sept 2018 08:23 pm
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
