scriptखुशखबरी! एमपी के इन स्टेशनों से होकर ‘गयाजी’ तक जाएगी स्पेशल ट्रेन, देखें टाइमिंग | Indian railway has decided to run Udhna-Gaya weekly special train via Itarsi, Jabalpur, Katni and Satna due to increasing crowd in summer | Patrika News
इटारसी

खुशखबरी! एमपी के इन स्टेशनों से होकर ‘गयाजी’ तक जाएगी स्पेशल ट्रेन, देखें टाइमिंग

Udhna-Gaya weekly special train: गर्मियों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने उधना-गया साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है, जो इटारसी, जबलपुर, कटनी और सतना होकर चलेगी।

इटारसीMay 18, 2025 / 02:18 pm

Akash Dewani

Indian railway has decided to run Udhna-Gaya weekly special train via Itarsi, Jabalpur, Katni and Satna due to increasing crowd in summer
Indian railway: रेल प्रशासन द्वारा समर के दौरान अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने और उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से 09039/09040 उधना-गया-उधना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर 06-06 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है। इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी।
यह भी पढ़ें

हाईकोर्ट में वकीलों ने भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं की कर दी पिटाई, देखें वीडियो

इस प्रकार होगा ट्रेन का संचालन

09039 उधना-गया साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 23 मई से 27 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को उधना स्टेशन से रात 22.00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन इटारसी सुबह 08.30 बजे, जबलपुर 11.50 बजे, कटनी दोपहर 13.20 बजे, सतना 14.30 बजे पहुंचकर, अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन रविवार 03.15 बजे गया (गयाजी) स्टेशन पहुंचेगी। 09040 गया-उधना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 25 मई से 29 जून तक प्रत्येक रविवार को गया (गयाजी) स्टेशन से सुबह 07.10 बजे प्रस्थान कर, सतना सायं 18.40 बजे, कटनी रात 20.00 बजे, अगले दिन जबलपुर 21.50 बजे, पहुंचकर अगले दिन इटारसी मध्यरात्रि 01.20 बजे, अन्य स्टेशनों से होते हुए सोमवार दोपहर 14.00 बजे उधना स्टेशन पहुंचेगी।

Hindi News / Itarsi / खुशखबरी! एमपी के इन स्टेशनों से होकर ‘गयाजी’ तक जाएगी स्पेशल ट्रेन, देखें टाइमिंग

ट्रेंडिंग वीडियो