9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आठवीं क्लास की छात्रा ने क्यों लगा ली फांसी जब माता-पिता गए थे खेत

माता-पिता गए थे खेत बेटी ने लगाई फांसीसाड़ी का फंदा से फांसी लगाकर की आत्महत्या

less than 1 minute read
Google source verification
Why did the eighth class student hang himself when the parents went to the farm. sontalai, arti keer, itarsi

Why did the eighth class student hang himself when the parents went to the farm. sontalai, arti keer, itarsi

इटारसी. सोनतलाई में एक नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। घटना शनिवार दोपहर की है।

सोनतलाई निवासी आरती कीर उम्र १५ वर्ष ने घर के बाजू में ही खाली रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नाबालिग ने आत्महत्या की है इसकी जानकारी उसके पिता माखनलाल कीर ने पुलिस को दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम किया और शव बरामद किया।

- रूम के सामने चप्पल से चला पता
माखनलाल कीर और उसकी पत्नी खेतों में मजदूरी करने गए हुए थे। उनकी बेटी आरती घर में थी जाते समय माता-पिता ने उसे समझा दिया था कि वह घर से बाहर नहीं निकले क्योंकि पुलिस घूम रही हैं। शाम को जब ५ बजे माता-पिता वापस घर आए तो देखा कि आरती घर में थी। तलाश करने के बाद घर के ही बाजू में ही जो रूम है वहां देखा तो रूम में सामने चप्पल रखी हुई थी। परिजनों ने रूम के अंदर जाकर देखा तो आरती फंदे से लटकी हुई थी तो परिजनों से उसको उतारा और फिर पुलिस को जानकारी दी।

- साड़ी का बनाया था फंदा
तवानगर थाना प्रभारी आरवी परिहार ने बताया कि नाबालिग आठवीं क्लास की छात्रा थी। परिवार ने बताया कि उसकी दीमागी स्थिति ठीक नहीं थी। नाबालिग ने साड़ी से फंदा बनाकर म्याल में बांधा और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। रविवार को पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।