31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अधिकांश लोगों के लिए आज का दिन अच्छा, सूर्यदेव को अर्घ्य देने से मिलेगा लाभ

दिन बेहतर

2 min read
Google source verification
aaj ka panchang:

aaj ka panchang:

जबलपुर। रविवार को स्नान कर सूर्यदेव को अघ्र्य जरूर दें। इससे आपका दिन बेहतर बनेगा।
शुभ विक्रम संवत् - 2075
संवत्सर का नाम - विरोधकृत
शालिवाहन शक संवत् - 1940
हिजरी सन् - 1439 रमजान मास
तारीख 18
अयन - उत्तरायन।
ऋतु - ग्रीष्म ऋतु। मास - अधिक ज्येष्ठ
पक्ष- कृष्ण पक्ष
तिथि - रात्रि 3.38 तक पंचमी उपरांत षष्ठी तिथि रहेगी।
नक्षत्र- प्रात: 9.55 तक उत्तराषाढ़ उपरांत श्रवण नक्षत्र रहेगा।
योग - रात्रि 7.19 तक ब्रह्म उपरांत ऐंद्र योग रहेगा।
शुभ मुहूर्त - आज के दिन प्रसूति स्नान, विद्यारंभ एवं वाद्यारंभ हेतु शुभ मुहूर्त रहेगा।
अनुकूल समय - प्रात: 9.00 से 12.00, दोपहर 1.30 से 3.00, शाम 6.00 से 7.30, रात्रि 9.00 से 10.30 बजे तक।
व्रत/पर्व - ---
दिशाशूल - पश्चिम
चंद्रमा - मकर राशि में दिवस रात्रि पर्यंत तक संचरण करेगा।
राहुकाल - शाम 4.30.00 से, 6.00.00, बजे तक (अगर हो सके तो शुभ कार्यों को करने से बचे।)
आज जन्म लिए बच्चा
आज जन्में बालकों का नामांक्षर खी, खू, खे अक्षर से आरंभ कर सकते हैं। बच्चे ईमानदार, सजग, सुशील, गंभीर, उदारवादी, परिवार प्रेमी तथा माता-पिता के प्रति सेवा का भाव रखने वाले होंगे। कानून अथवा राजनीति के क्षेत्र में सफल होंगे।
आज का राशिफल
मेष - कामकाज में मन कम लगेगा. नौकरी में बदलाव के योग बन रहे हैं. पेट के रोग और मानसिक तनाव भी रहेंगे.
वृष - किस्मत और समय आपके फेवर में होने के कारण आपको फायदा भी हो सकता है. ज्यादातर समय दोस्तों के साथ बिता सकते हैं.
मिथुन - कामकाज से घबराएं नहीं. पार्टनर से प्यार और सुख मिलने के योग बनेंगे. धन लाभ के योग हैं. उ
कर्क - जमीन-जायदाद के मामलों में फायदा होने के योग हैं. पुराना पैसा मिलने की संभावना है. साथियों से सहयोग मिल सकता है.
सिंह - वाणी पर संयम रखें तो आपके लिए अच्छा होगा. बदन और सिर दर्द हो सकता है. थकान भी हो सकती है.
कन्या - नई जिम्मेदारी मिल सकती है. लव लाइफ भी अच्छी होगी. अपनी सेहत पर ध्यान देेंं.
तुला - नौकरी में प्रगति होगी. संतान से सुख और आर्थिक सहयोग भी मिल सकता है. पुराने दोस्तों से मुलाकात हो सकती है.
वृश्चिक - प्रेमी और जीवनसाथी ही आपकी बड़ी ताकत होगा. प्रेम में भी सफलता मिलने से पुरानी हताशा दूर हो सकती है.
धनु - मन प्रसन्न हो सकता है. कोई छोटी अच्छी खबर मिल सकती है. मनोरंजन में समय बीतेगा.
मकर - लवर से बहस हो सकती है. कुछ लोग आपकी मेहनत का क्रेडिट खुद लेने की कोशिश करेंगे.
कुंभ - निचले वर्ग के लोगों से फायदा मिल सकता है. पार्टनर को खुश करने के लिए खर्चा भी करेंगे.
मीन - अचानक धन लाभ हो सकता है. बिजनेस के लिए छोटी और फायदेमंद यात्रा हो सकती है.