15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बलि देने बकरे को ले जा रहे 4 लोगों की मौत, बकरा जिंदा बचा

ACCIDENT: पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिरी स्कॉर्पियो, 4 लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर, जिस बकरे की बलि देने ले जा रहे थे वो जिंदा बचा..।

2 min read
Google source verification
jabalpur

ACCIDENT: मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, यहां एक दर्दनाक हादसे में स्कार्पियो सवार 4 लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। स्कॉर्पियो में लोगों के साथ एक बकरा भी था जो सुरक्षित है। बताया जा रहा है कि स्कार्पियो सवार लोग बकरे की बलि देने जा रहे थे लेकिन इससे पहले ही ये हादसा हो गया और 4 लोग काल के गाल में समा गए और दो मौत से जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। घटना जिले में चर्चाओं का विषय बनी हुई है।

पुल से गिरी स्कॉर्पियो

भीषण हादसा चरगंवा थाना इलाके का है जहां सोमती नहर के पुल से तेज रफ्तार स्कोर्पियो नीचे जा गिरी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्कोर्पियो गोटेगांव से जबलपुर की ओर जा रही थी और काफी तेज रफ्तार में थी। पुल पर जैसे ही स्कोर्पियो पहुंची तो ज्यादा स्पीड होने के कारण ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और रैलिंग को तोड़ते हुए स्कोर्पियो सीधे करीब 40 फीट नीचे जा गिरी। पुल से गिरने के कारण स्कार्पियो पूरी तरह से चकनाचूर हो गई और उसमें फंसे घायल लोगों व शवों को गाड़ी काटकर बाहर निकालना पड़ा। हादसे में जिन चार लोगों की मौत हुई है उनके नाम किशन पटेल, महेंद्र पटेल, सागर पटेल, राजेंद्र पटेल सभी निवासी चौकीताल और जो दो लोग घायल हैं उनके नाम जितेंद्र पटेल, मनोज पटेल हैं।


यह भी पढ़ें- एमपी में 2 लाख रू. की रिश्वत मांग रहा था रेंजर, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

जिंदा बचा बकरा

बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग नरसिंहपुर में दूल्हादेव मंदिर में दर्शन करने के लिए गए थे और वहां से गोटेगांव होते हुए जबलपुर लौट रहे थे। स्कॉर्पियो में एक बकरा भी था जो जिंदा बचा है, इस बकरे का कान कटा हुआ है जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि ये लोग बकरे की बलि देने वाले थे। जिस बकरे की बलि दी जानी थी उसके जिंदा बचने और बलि देने वाले लोगों की मौत हादसे में होने से इलाके में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं।


यह भी पढ़ें- जयपुर से प्रेमी संग घूमकर लौटी पत्नी, स्टेशन पर इंतजार कर रहा था पति फिर…