
जबलपुर। डुमना एयरपोर्ट पर बाउंड्रीवॉल के बाद रनवे विस्तारीकरण के लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया लगभग तय हो चुकी है। फरवरी में वर्क ऑर्डर जारी हो जाएगा। इसके बाद ५० दिवस के अंदर एजेंसी को काम शुरू करना होगा।
एयरपोर्ट के वर्तमान रनवे को एयरबस उतरने लायक बढ़ाया जाएगा। इसके लिए २०६ करोड़ रुपए की कार्ययोजन बनायी गई है। डुमना एयरपोर्ट के रनवे की लम्बाई ४७३८ मीटर की बनायी जाएगी। अभी रनवे की लम्बाई महज १९८८ मीटर है। इस लम्बाई में ११९ सीटर विमान ही उड़ान या लैंड हो सकता है। ३२० सीटर बोइंग एयरक्रॉफ्ट के लिए इस रनवे की लम्बाई २७५० मीटर और बढ़ायी जा रही है। एयरपोर्ट की तरफ से इसका टेंडर १८ दिसम्बर को जारी किया गया था। पिछले सप्ताह टेंडर ओपन हुआ। तीन एजेंसियां के बीच चयन की प्रक्रिया आखिरी चरण में है। फरवरी के पहले सप्ताह में वर्क ऑर्डर जारी कर दिया जाएगा।
डीजीसीए से लेनी होगी अनुमति
डुमना एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामतनु साहा के मुताबिक एजेंसी को मौजूदा रनवे पर काम कराने के लिए डीजीसीए से अनुमति लेनी होगी। इसकी भी प्रक्रिया चालू कर दी गई है। जिससे तय समय में रनवे विस्तारीकरण का काम शुरू हो सके।
ये होगा फायदा
रनवे पर ए320-321 जैसे बड़े बोइंग एयरक्राफ्ट आसानी से लैंड हो सकेंगे। दो छोटे विमान भी एक साथ उड़ान भर पाएंगे।
पहले चरण में बाहरी हिस्सों में होगा काम
रनवे विस्तारीकरण का काम दो हिस्सों में किया जाएगा। रनवे का विस्तारीकरण फ्लाइट संचालन को बाधित किए बिना चालू होगा। पहले हिस्से में मौजूदा बाउंड्रीवॉल के बाहर रनवे सम्बंधी काम पूरा किया जाएगा। इसके बाद मौजूदा रनवे की मरम्मत होगी। इस रनवे विस्तारीकरण का काम दिसम्बर २०१९ तक पूरा होगा।
१९८८ मीटर वाले रनवे की मरम्मत होगी
२७५० मीटर रनवे की लम्बाई बढ़ेगी
२०६ करोड़ लागत
२०१९ तक पूरा करने का लक्ष्य
READ MORE-
Published on:
22 Jan 2018 10:26 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
