9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा नेता ने दबाकर खाई चाट! दुकानदार ने पैसे मांगे तो जड़े थप्पड़, Video

BJP leader hooliganism : भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल वर्मा ने चाट वाले को जड़े थप्पड़। आरोप लगाया जा रहा है कि दुकानदार का कसूर ये था कि चाट खिलाने के बाद उसने अनिल वर्मा से चाट के पैसे मांग लिए थे। अब इस थप्पड़बाजी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification
BJP leader hooliganism

BJP Leader Hooliganism :मध्य प्रदेश में बल्लाकांड का शौर थमने के बाद अब थप्पडकांड का दौर शुरु हो गया है। आलम ये है कि यहां एक ही दिन में एक एक करके थप्पड़बाजी के 3 मामले सामने आ गए हैं। एक तरफ श्योपुर जिले के विजयपुर उपचुनाव के बीच बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत के गृह गांव सुनवई में रामदास रावत नाम के एक युवक को सशस्त्र सैनिक द्वारा थप्पड़ मारने और फिर विजयपुर के ही दौर्द गांव में बूथ सेक्टर मजिस्ट्रेट पर थप्पड़ों की बारिश करने का मामला शांत भी नहीं हुआ है कि सूबे के जबलपुर में बीजेपी नेता द्वारा दुकानदार को थप्पड़बाजी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता ने चाट की दुकान वाले को सिर्फ इसलिए थप्पड़ जड़ दिए, क्योंकि उसने चाट खिलाने के बाद भाजपा नेता से उसके पैसे मांग लिए थे।

देश-प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी भाजपा के एक नेता की दबंगई का मामला एक बार फिर शहर में सामने आया है। चाट के पैसे मांगने पर भाजपा नेता ने न सिर्फ चाट दुकानदार के साथ गाली गलौज की, बल्कि उसे एक के बाद एक थप्पड़ भी जड़ दिए। खास बात ये है कि भाजपा नेता द्वारा थप्पड़बाजी करने के दौरान बीजेपी के एक पार्षद भी उनके साथ मौजूद थे, पर उन्होंने भी दुकानदार से गुंडागर्दी करते भाजपा नेता को रोकने का मन नहीं बनाया। फिलहाल, घटना का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जो गुरुवार को सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल होने लगा है।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

बता दें कि बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल वर्मा ने चाट दुकानदार के साथ मारपीट की है। आरोप है कि मारपीट के दौरान बीजेपी नेता ने चाट वाले से गाली गलौज भी की है। बताया जाता है कि, पहले तो अनिल वर्मा ने दुकान पर चाट खाई, बाद में जब वो वहां से जाने लगे तो दुकानदार ने उनसे खाई गई चाट के पैसे मांग लिए। इसपर अनिल वर्मा दुकानदार पर भड़क गए और उन्होंने । घटना गढ़ा थाना अंतर्गत श्री कृष्ण परिसर की है। बीजेपी नेता का थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हुआ है। बीजेपी नेता अनिल वर्मा के साथ बीजेपी पार्षद पति भी मौके पर मौजूद रहे।