Dumna Airport Jabalpur- मध्यप्रदेश में एक एयरपोर्ट पर बैग में जिंदा कारतूस मिले। कारतूस देख सुरक्षाकर्मियों सहित हर कोई हैरान रह गया। एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया।
Dumna Airport Jabalpur- मध्यप्रदेश में एक एयरपोर्ट पर बैग में जिंदा कारतूस मिले। कारतूस देख सुरक्षाकर्मियों सहित हर कोई हैरान रह गया। एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने सूचना देकर आनन-फानन में पुलिस को बुलाया। जिस यात्री के बैग से कारतूस बरामद हुए उसे कतार में लगे अन्य यात्रियों से दूर किया गया। प्रदेश के जबलपुर एयरपोर्ट में यह वारदात हुई। पुलिस युवक से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
मंगलवार को जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर उस समय सनसनी फैल गई जब यहां सुरक्षा में तैनात जवानों को एक युवक के बैग में कारतूस मिले। बताया जा रहा है कि शहडोल निवासी अतीक अहमद नामक यात्री के बैग से कारतूस बरामद हुए हैंं। वह इंडिगो की फ्लाइट से बेंगलुरु जानेवाला था।
सुरक्षाकर्मियों के अनुसार अतीक के बैग को जब जांच के लिए एक्स-रे मशीन से निकाला गया तो उसमें कुछ संदिग्ध सामान होना पाया गया। इस पर तुरंत बैग खोलकर देखा गया तो उसमें दो जिंदा कारतूस पाए गए। बैग में कारतूस मिलते ही अतीक अहमद को डुमना एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने खमरिया पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। खमरिया थाना पुलिस द्वारा अब उस पर एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है।