
हबीबगंज स्पेशल ट्रेन के यात्रियों ने किया हंगामा, तोडफ़ोड़ का प्रयास
जबलपुर। जगह-जगह रोककर बैलगाड़ी की तरह चलाई गई अगरतला-हबीबगंज स्पेशल ट्रेन को सोमवार रात भेड़ाघाट स्टेशन पर जबरन रोके जाने से यात्री भडक़ गए। एसी व स्लीपर कोच के यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए और हंगामा शुरू कर दिया। कई यात्री स्टेशन मास्टर के कक्ष में घुस गए। भारी आक्रोश जताने के साथ ही तोडफ़ोड़ का प्रयास भी किया गया। इस दौरान स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गए। कई यात्री दशहत में आ गए। काफी देर बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुई।
इसलिए थे नाराज
बताया गया है कि अगरतला से हबीबगंज के बीच चलाई जा रही 01116 अप स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय सुबह 10.30 बजे की जगह शाम को 5.55 बजे यानी करीब 7 घंटे 25 मिनट देर से आई। एक तो आने में विलम्ब और ऊपर से ट्रेन को जगह-जगह रोककर चलाए जाने से यात्री परेशान हो गए। कोचों में कचरा फैला हुआ था। कई कोचों में पानी भी नहीं था। गर्मी में हलाकान परेशान होकर सफर कर रहे यात्रियों का सब्र टूट गए और वे उस समय भडक़ गए जब शाम 6.15 बजे जबलपुर से इटारसी की ओर रवाना होने के बाद फिर से ट्रेन भेड़ाघाट स्टेशन पर रोक दिया गया। ट्रेन रुकने के बाद यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया और स्टेशन मास्टर के कक्ष में घुस गए। हालांकि हंगामे के बीच ही ट्रेन को ग्रीन सिगनल मिल गया और इंजन का हॉर्न बजते ही यात्री दौडकऱ ट्रेन में सवार हो गए। हंगामा थम गया।
आरपीएफ है अनजान
हबीबगंज जा रही स्पेशल ट्रेन के यात्रियों ने भेड़ाघाट स्टेशन पर नारेबाजी भी की। रेलवे के प्रति आक्रोश जता रहे यात्रियों ने तोडफ़ोड़ का प्रयास भी किया। यदि समय रहते टे्रन की लाइन क्लियर नहीं होती और इंजन का हॉर्न नहीं बजता तो गुस्साए यात्री तोडफ़ोड़ भी कर सकते थे। इस घटना के संबंध में आरपीएफ से संपर्क किए जाने पर ऐसी कोई जानकारी न होने की बात की जाती रही। जबलपुर पोस्ट इंचार्ज वीरेन्द्र सिंह व मदनमहल इंचार्ज एसके मिश्रा ने बताया कि भेड़ाघाट स्टेशन पर यात्रियों द्वारा हंगामा किए जाने की कोई सूचना नहीं मिली है।
Published on:
14 May 2018 11:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
