
जबलपुर. जबलपुर में 4 साल से भी ज्यादा वक्त तक एक महिला के साथ जबरदस्ती किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक महिला का पड़ोसी है जिसने महिला के पति की बीमारी का फायदा उठाकर उसके साथ ज्यादती की और फिर जब पति की मौत हो गई तो आए दिन महिला को कभी डराकर तो कभी बहला फुसलाकर अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पति की बीमारी का उठाया फायदा
मामला शहर के गढ़ा इलाके का है जहां रहने वाले मोहक शुक्ला नाम के युवक को पुलिस ने सालों तक महिला से ज्यादती करने के मामले में गिरफ्तार किया है। पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि उसका पति लकवाग्रस्त था और इसी बात का फायदा पड़ोस में रहने वाले मोहक नाम के युवक ने उठाया। मोहक मदद के बहाने घर पर आता था और साल 2018 में उसने उसके साथ जबरदस्ती रेप किया। धमकाया कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देगा। फिर बाद में उसके साथ ज्यादती करता रहा।
पति की मौत के बाद दिया शादी का झांसा
पीड़िता के मुताबिक कई बार शारीरिक शोषण करने के बाद जब 2021 में उसके पति की मौत हुई तो मोहक ने उससे शादी करने का वादा किया और इसके बाद से लगातार कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब भी वो शादी के लिए कहती तो मोहक पहले तो कुछ बहाना बनाकर उसे टाल देता लेकिन बीते दिनों मोहक ने उससे शादी करने से साफ इंकार कर दिया। तब उसे अपने साथ हुए धोखे का एहसास हुआ और हिम्मत जुटाकर वो पुलिस थाने पहुंची। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी मोहक शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है।
देखें वीडियो- खतरनाक कोबरा सांप ने सर्प विशेषज्ञ को डंसा
Published on:
23 Apr 2023 06:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
