
बिजली बिल बकाया हैं तो जल्दी कर दें जमा, बैंक अकाउंट सीज कर रहा विभाग
आर्थिक वर्ष की समाप्ति से पहले पहले मध्य प्रदेश में विद्युत विभाग एक्शन मोड में आ गया है। ऐसे में बकाया बिल की वसूली के लिए बिजली अफसरों ने नया तरीका अपनाने की कवायद शुरु कर दी है। इसी के चलते सूबे के जबलपुर जिले में विद्युत विभाग राजस्व का टारगेट पूरा करने के लिए अब कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। जिसके तहत अब बिजली बिल के बकायेदारों पर कड़ी कार्रवाई करने का फैसला लिया गया है।
दरअसल, जबलपुर की विद्युत वितरण कंपनी ने फरमान जारी करते हुए कहा है कि, अब बिजली का बकाया बिल जमा नही करने वालों को सख्त नोटिस जारी किये जाएंगे। इसपर भी बकाया बिल का भुगतान न करने वालों के बैंक अकाउंट ही सीज कर लिए जाएंगे। इतना ही नहीं बिजली विभाग ऐसे बकायेदारों की संपत्ति के खसरो में बकायदा उनके बकाए की राशि चढ़ाकर उनके आगे कर्जदार भी लिखने की योजना बना रहा है।
इस तरह की सख्ती बरत रही बिजली कंपनी
जानकारी के अनुसार, विद्युत विभाग राजस्व वसूली की कार्रवाई अभी उन बकाएदारों के खिलाफ कारर्वाई करने की बात कर रहा है, जिनका बिल एक लाख से ज्यादा बकाया है। इसी के चलते बिजली विभाग ने शहर के 178 लोगों की सूची भी तैयार कर ली है, जिनके खिलाफ़ कार्रवाई की जानी है। बता दें कि, इस दिशा में विद्युत विभाग ने कई लोगों को नोटिस भी जारी कर दिया है। इसके अलावा विद्युत विभाग उन बकाएदारों की नाइट में चेकिंग भी कर रहा है, जिनका बिजली कनेक्शन काटा जा चुका है। ऐसे में अगर संबंधित बिजली बकाएदार इसके बावजूद भी अवैध रूप से बिजली का इस्तेमाल करते पकड़े जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कारर्वाई की जाएगी।
Published on:
14 Feb 2023 05:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
