
selfie
जबलपुर। शहरवासियों के लिए अब फैशन की डेफिनेशन बदल रही है। उन्हें हर ड्रेस अप टू द फैशन चाहिए। सेलिब्रेटीज स्टाइल का डे्रसिंग सेंस अब उनकी फस्र्ट चॉइस में शामिल हो चुका है। यही वजह है कि सिटी मार्केट में भी लोगों की डिमांड के अकॉर्डिंग आउटफिट्स अवेलेबल हो रहे हैं। मेट्रो सिटी की तरह ही लेटेस्ट फैशन अब नजर आ रहा है। साल की शुरुआत से ही फैशन के गजब के रंग सिटी मार्केट में छा चुके हैं। इसमें इंडियन कलेक्शन से लेकर वेस्टर्न और इंडो-वेस्टर्न कलेक्शन तक इनोवेशन के साथ आउटफिट्स कलेक्शन में शामिल हुए हैं।
कैप गाउन का ट्रेंड
सिटी में गल्र्स और विमन के बीच मार्केट में सबसे ज्यादा कैप गाउन की वैरायटीज मिल रही है। कैप गाउन को पहनने का ट्रेंड एक अवॉर्ड सेरेमनी में दीपिका पादुकोण द्वारा किया गया था। नेट की कारीगरी के साथ इस ड्रेस को काफी खूबसूरत बनाया जाता है। गाउन की तरह बने इस डे्रस के बॉटम में पोचू स्टाइल का कैप लगाया जाता है। पार्टी और फंक्शन के लिए कैप गाउन सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं।
एंकल लेंथ सलवार
पिछले साल तक एंकल लेंथ जीन्स और पेंट्स का ट्रेंड चल रहा था। वहीं अब एंकल लेंथ लैगी और एंकल लेंथ सलवार का टें्रड भी छाया है। वेस्टर्न वियर में क्रॉप टॉप विद् स्कर्ट एंड पेंट्स की डिमांड इस साल भी बनी रहेगी। सिटी गल्र्स का कहना है इन दिनों टेलिविजन के साथ अन्य फिल्मों एंड शोज में एंकल लेंथ लैगी और क्रॉप टॉप एंड मल्टीकट टॉप स्कर्ट के साथ काफी ट्रेंडिंग है। नए साल के बाद से सिटी मार्केट में इसी पैटर्न में सबसे ज्यादा ड्रेसेज आए हैं।
Published on:
14 Jan 2018 01:15 pm

बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
