27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Zoom airlines की ये फ्लाइट भी हुई निरस्त

डुमना एयरपोर्ट पर २० जनवरी से खराब पड़े जूम एयरलाइंस की फ्लाइट अब तक ठीक नहीं हो सकी

2 min read
Google source verification
flight of Zoom Airlines is terminated

flight of Zoom Airlines is terminated

जबलपुर. डुमना एयरपोर्ट पर २० जनवरी से खराब पड़े जूम एयरलाइंस की फ्लाइट अब तक ठीक नहीं हो सकी। इसके चलते गुरुवार की फ्लाइट कैंसिल रहेगी। जूम एयरलाइंस अब तक पांच दिन फ्लाइट कैंसिल कर चुकी है। इसकी वजह से इस फ्लाइट से टिकट की बुकिंग कराने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। जूम एयरलाइंस प्रबंधन ने दिल्ली-जबलपुर-कोलकाता और वापसी वाली फ्लाइट गुरुवार को निरस्त होने की सूचना डुमना एयरपोर्ट प्रबंधन को दी है। कम्पनी प्रबंधन ने ३१ जनवरी तक फ्लाइट हटाने की जानकारी एयरपोर्ट प्रबंधन को दी थी, इसके बावजूद फ्लाइट के इंजन पावर में आयी खराबी दूर न होने से फ्लाइट अब भी बी ब्लॉक में पार्क है। इससे पहले ये फ्लाइट २०, २१, २२, २९ को निरस्त हुई थी। डुमना एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामतनु साहा ने बताया कि जूम प्रबंधन को बी ब्लॉक में पार्क फ्लाइट जल्द हटाने के लिए पत्र लिखा गया है।


मिलेगा नया मार्ग
इधर डुमना एयरपोर्ट पहुंचने के लिए रांझी, खमरिया क्षेत्र के लोगों को एक और मार्ग मिलने वाला है। जल्द ही इसकी दूरी खमरिया थाना से मात्र दो किमी. रह जाएगी। नए मार्ग के लिए जिला प्रशासन ने टोटल स्टेशन मशीन से सर्वे शुरू कर दिया है। क्षेत्रवासियों के अलावा मंडला, डिंडोरी, अमरकंटक कान्हा, बांधवगढ़ आने-जाने वाले पर्यटकों को अब खमरिया से एयरपोर्ट पहुंचने के लिए करीब २० किमी. कम सफर करना पड़ेगा।


कटेगा ४०० मीटर की घाटी का कर्व
तकनीकी जानकारों के अनुसार मार्ग बनाने के लिए डुमना व खमरिया के बीच स्थित लगभग चार सौ मीटर की घाटी के कर्व को काटा जाएगा। इसके आगे के ऊ बड़-खाबड़ मार्ग को समतल करना होगा। जबकि खमरिया की ओर बस्ती में मौजूद लगभग एक किलोमीटर की सीमेंटेड सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा।


जल्द मिलेगी मदद
आपात स्थिति में फायरब्रिगेड को नगर निगम मुख्यालय से एयरपोर्ट तक पहुंचने में आधा घंटे का समय लग जाता है, लेकिन नया मार्ग बन जाने पर निगम के रांझी स्थित जोन कार्यालय से कॉफी कम समय में यह मौके पर पहुंच सकेगी। आयुध फै क्ट्रियों की फायर ब्रिगेड की भी तत्काल मदद मिल सकेगी। इसी तरह आवश्यकता पडऩे पर खमरिया थाना से पुलिस बल भी तत्काल एयरपोर्ट पहुंच सकेगा।


- खमरिया से डुमना एयरपोर्ट पहुंचने के लिए नया मार्ग बनाया जाना है। टोटल स्टेशन मशीन से सर्वे शुरू हो गया है। मार्ग बन जाने पर खमरिया थाना से एयरपोर्ट की दूरी महज दो किलोमीटर रह जाएगी।
महेशचंद्र चौधरी, कलेक्टर