
gangrape in train with minor girl
कटनी/जबलपुर। लगातार दुष्कर्म की घटनाएं लोगों को झकझोर रही हैं। कटनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म-1 पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन में दिनदहाड़े गैंगरेप की चौंका देने वाली घटना सामने आई है। बुधवार दोपहर को गैंगरेप से बदहवास युवती किसी तरह बचते हुए प्लेटफॉर्म पर उतरी और जोर-जोर से चीखने लगी। इस बीच जीआरपी के जवानों की नजर उस पर पड़ी और पूरे मामले को भांपते हुए दो आरोपियों को मौके पर ही धर दबोचा। घटना का दूसरा हैरान करने वाला पहलू यह रहा है कि कटनी में महिला अधिकारी नहीं होने से पीडि़ता का बयान दर्ज नहीं किया जा सका। बाद में जबलपुर जीआरपी की सब-इंस्पेक्टर ने पहुंचकर देर रात युवती का बयान दर्ज किया।
यह है मामला
जीआरपी थाना प्रभारी डीपी चढ़ार ने बताया, सीधी जिला निवासी 15 साल की किशोरी को उसकी मामी ने 25 हजार रुपए में सागर जिले के गढ़ाकोटा निवासी शिवम साहू को बेच दिया था। सीधी से पिंटू नामक युवक किशोरी को छोडऩे के लिए 5 जुलाई को सागर पहुंचा और लडक़ी शिवम को सौंप दिया। शिवम ने किशोरी को अपने घर पर पत्नी बनाकर रखा और छह दिनों तक उसके साथ बलात्कार करता रहा। इसके बाद वह यह कहते हुए लडक़ी को लेकर वापस सीधी के लिए निकला कि उसे लडक़ी पसंद नहीं है। इसके बाद वह लडक़ी के साथ सतना जाने के लिए बुधवार दोपहर कटनी रेलवे स्टेशन पहुंचा। ट्रेन लेट होने पर शिवम ने अपने दोस्त यशवंत को फोन कर स्टेशन पर बुला लिया और फिर दोनों ने मिलकर प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन के अंदर लडक़ी के साथ बलात्कार किया।
मामी की तलाश
पीडि़ता के बयान के बाद उसे बेचने वाली मामी और सागर पहुंचाने वाले पिंटू की तलाश के लिए एक टीम सीधी रवाना की गई है। माना जा रहा है कि आरोपितों की गिरफ्तारी और उनसे पूछताछ में मानव तस्करी से जुड़े और भी कई मामले सामने आ सकते हैं। इधर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म दिन दहाड़े हुई यह वारदात चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग दुखी और द्रवित हैं।
Updated on:
12 Jul 2018 11:25 pm
Published on:
12 Jul 2018 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
