आचार्य डॉ. चन्द्रशेखर शास्त्री के अनुसार ज्योतिष में पुष्य नक्षत्र को खरीदारी के लिए श्रेष्ठ माना जाता है। इस अयोग में नवीन कार्य का शुभारंभ, सोना, चांदी, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, वाहन, वस्त्र, भूमि आदि की खरीद शुभ व चिरस्थाई रहती है। दीपावली पर्व के साथ-साथ इससे पूर्व और बाद में आ रहे कई पर्वों पर खरीद शुभफलदायी रहेगी।