
जबलपुर. जबलपुर में एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपने ही बुजुर्ग दादा की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी युवक को शक था कि दादा जादू टोना करता है और इसी कारण उसके दोनों भाइयों को कोई संतान नहीं हो रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। मृतक आयुध निर्माण फैक्ट्री से रिटायर्ड था।
ये है पूरा मामला
घटना जबलपुर के रईयाखेड़ा गांव की है जहां रहने वाले आयुध निर्माण फैक्ट्री के रिटायर्ड कर्मी नेतराम अहिरवार उम्र 71 वर्ष की 20 वर्षीय युवक संदीप अहिरवार ने बड़ी ही बेरहमी से धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। आरोपी युवक संदीप रिश्ते में मृतक नेतराम का पोता लगता है जिसने धारदार हथियार से नेतराम पर ताबड़तोड़ 17 वार कर वारदात को अंजाम दिया। आरोपी संदीप को पुलिस ने वारदात के कुछ ही घंटों बाद गिरफ्तार कर लिया है जिसने हत्या की जो वजह बताई है वो हैरान कर देने वाली है।
जादू टोने के शक में की हत्या
आरोपी संदीप ने अपना जुर्म कबूलते हुए पुलिस को बताया है कि उसके दोनों बड़े भाइयों को कोई संतान नहीं हो रही थी। उसे शक था का दादा नेतराम जादू टोना करता है और इसी के कारण भाइयों को औलाद नहीं हो रही है। घटना के वक्त बुजुर्ग नेतराम खलिहान पर फसल की रखवाली करने के लिए सो रहा था तभी संदीप बका (धारदार हथियार) लेकर वहां पहुंचा और ताबड़तोड़ हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद नेताराम के बड़े बेटे के पास पहुंचा और बताया कि बाबा खलिहान पर पड़े हुए हैं। बेटा पिता को देखने पहुंचा तब तक आरोपी फरार हो गया था। मृतक के बेटे ने बताया कि मरने से पहले नेतराम ने संदीप का नाम लिया था। जिसके आधार पर पुलिस ने कुछ ही घंटों के अंदर संदीप को उसके रिश्तेदार के यहां से गिरफ्तार कर लिया।
Published on:
19 Apr 2022 08:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
