
जबलपुर। होली की बधाइयां देने का सबका अपना अपना अंदाज होता है। कोई रंगों से विश करता है तो कोई गुलाल से गाल लाल करने के बाद हैप्पी होली कहता है। वहीं जबलपुर में एक खास तरीके से भी होली विश की जाती है। यहां भूत, चुड़ैल और बॉलीवुड के हीरो होली की बधाई देने आते हैं। जी हां, यहां बच्चों से लेकर बड़े बूढ़े और जवान सब इसी अंदाज में होलीकी बधाई देते हैं।
दरअसल, होली नजदीक है। एेसे में त्योहार की रंगत भी बाजारों में दिखने लगी है। इसके चलते जहां मुखौटों और पिचकारियों की दुकानें सज चुकी हैं, वहीं गुलालों का चटख रंग भी लोगों को खरीदारी करने के लिए खींच रहा है। होली के चलते हफ्तेभर पहले से मार्केट सज चुका है। मार्केट में सबसे ज्यादा वैरायटी मुखौटे और पिचकारियों में मिल रही है। इसमें वैम्पायर स्टाइल से लेकर जोकर पैटर्न के मुखौटे भी लोगों को लुभा रहे हैं।
बच्चों में सबसे ज्यादा क्रेज
होली में मुखौटों के लिए बच्चों के साथ सबसे ज्यादा टीनेजर्स में क्रेज देखा जाता है। इस बार वैम्पायर स्टाइल के साथ जोकर और बॉलीवुड एक्ट्रर्स के मुखौटे मोस्ट फेवरिट बने हुए हैं। इनकी कीमत ४० रुपए से शुरू होकर २०० रुपए तक है।
पिचकारियां भी हैं खास
शहर में कई तरह की पिचकारियां भी देसी अंदाज में सेल हो रही हैं। शॉपकीपर सतीश गुप्ता का कहना है कि पिचकारियों को पर्चेज करने के पहले लोग मेड इन इंडिया का टैग जरूर देख रहे हैं। पिचकारियों में भी इस साल म्यूजिकल पिचकारियां ट्रेंड में है। यह रंग छोडऩे के साथ म्यूजिक भी प्ले करती हैं। कुछ पिचकारियों में लाइटिंग और साउंड इफेक्ट भी दिया गया है।
हर्बल गुलाल की डिमांड
होली के लिए सजे मार्केट में हर्बल गुलाल की वैरायटीज भी काफी बड़ी मात्रा में देखने को मिल रही है। चेहरे की रंगत को ध्यान में रखते हुए भी लोग गुलाल और रंग को चुन रहे हैं। इनका प्राइज सामान्य रंग और गुलाल की अपेक्षा थोड़ा अधिक है, लेकिन एलर्जी और स्किन डिसीज से बचने के लिए लोग हर्बल रंगों का इस्तेमाल ही कर रहे हैं।
Published on:
22 Feb 2018 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
