31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां मुखौटे करते हैं होली विश, सबसे जुदा है इस शहर की होली

त्योहार के लिए गुलजार हुआ बाजार, मिल रहे हैं कई नए आइटम्स,वैम्पायर और बॉलीवुड मुखौटे बढ़ाएंगे होली के आनंद को

2 min read
Google source verification

जबलपुर। होली की बधाइयां देने का सबका अपना अपना अंदाज होता है। कोई रंगों से विश करता है तो कोई गुलाल से गाल लाल करने के बाद हैप्पी होली कहता है। वहीं जबलपुर में एक खास तरीके से भी होली विश की जाती है। यहां भूत, चुड़ैल और बॉलीवुड के हीरो होली की बधाई देने आते हैं। जी हां, यहां बच्चों से लेकर बड़े बूढ़े और जवान सब इसी अंदाज में होलीकी बधाई देते हैं।

READ MORE- होली पर करें ये टोटका, जमकर बरसेगा पैसा

दरअसल, होली नजदीक है। एेसे में त्योहार की रंगत भी बाजारों में दिखने लगी है। इसके चलते जहां मुखौटों और पिचकारियों की दुकानें सज चुकी हैं, वहीं गुलालों का चटख रंग भी लोगों को खरीदारी करने के लिए खींच रहा है। होली के चलते हफ्तेभर पहले से मार्केट सज चुका है। मार्केट में सबसे ज्यादा वैरायटी मुखौटे और पिचकारियों में मिल रही है। इसमें वैम्पायर स्टाइल से लेकर जोकर पैटर्न के मुखौटे भी लोगों को लुभा रहे हैं।

READ MORE- होली में इन गानों से चढ़ेगा मस्ती का रंग - देखें top holi songs list

बच्चों में सबसे ज्यादा क्रेज
होली में मुखौटों के लिए बच्चों के साथ सबसे ज्यादा टीनेजर्स में क्रेज देखा जाता है। इस बार वैम्पायर स्टाइल के साथ जोकर और बॉलीवुड एक्ट्रर्स के मुखौटे मोस्ट फेवरिट बने हुए हैं। इनकी कीमत ४० रुपए से शुरू होकर २०० रुपए तक है।

READ MORE- होली में बढ़ जाता है इस घातक बीमारी का खतरा, हर साल हजारों लोग होते हैं शिकार

पिचकारियां भी हैं खास
शहर में कई तरह की पिचकारियां भी देसी अंदाज में सेल हो रही हैं। शॉपकीपर सतीश गुप्ता का कहना है कि पिचकारियों को पर्चेज करने के पहले लोग मेड इन इंडिया का टैग जरूर देख रहे हैं। पिचकारियों में भी इस साल म्यूजिकल पिचकारियां ट्रेंड में है। यह रंग छोडऩे के साथ म्यूजिक भी प्ले करती हैं। कुछ पिचकारियों में लाइटिंग और साउंड इफेक्ट भी दिया गया है।

READ MORE- Holi Messages in Hindi गुलाल लगाने में न हो मलाल, संदेशों में घुली हो मिठास

हर्बल गुलाल की डिमांड
होली के लिए सजे मार्केट में हर्बल गुलाल की वैरायटीज भी काफी बड़ी मात्रा में देखने को मिल रही है। चेहरे की रंगत को ध्यान में रखते हुए भी लोग गुलाल और रंग को चुन रहे हैं। इनका प्राइज सामान्य रंग और गुलाल की अपेक्षा थोड़ा अधिक है, लेकिन एलर्जी और स्किन डिसीज से बचने के लिए लोग हर्बल रंगों का इस्तेमाल ही कर रहे हैं।