30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्शन मोड में हाईकोर्ट ! यूट्यूब और सोशल मीडिया में वीडियो डालना पड़ेगा भारी

MP High Court: हाईकोर्ट ने कहा कि किसी याचिकाकर्ता कि सुनवाई का वीडियो किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म में एडिट करके पोस्ट करने पर पोस्टकर्ता पर एक्शन लिया जाएगा। जाने पूरा मामला......।

less than 1 minute read
Google source verification
MP High Court

MP High Court

MP High Court: आजकल लोग सोशल मीडिया पर बिना सोचे-समझे किसी भी प्रकार के वीडियो और तस्वीरे पोस्ट कर देते हैं, लेकिन अब उन्हें पोस्ट करने से पहले गंभीरता से सोचना होगा। दरअसल, हाईकोर्ट ने सोशल मीडिया से जुड़े एक मामले में आदेश जारी किया है। उच्च न्यायालय ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति हाईकोर्ट की सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग को एडिट कर उसे मीम्स या अन्य रूपों में बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करता है, तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

अदालत ने केंद्र और राज्य सरकारों, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, मेटा प्लेटफॉर्म्स, यूट्यूब, एक्स (पूर्व ट्विटर) और अन्य संबंधित प्लेटफॉर्म्स को नोटिस जारी कर तत्काल जवाब देने का निर्देश दिया है। इस आदेश का उद्देश्य अदालत की प्रक्रिया और सम्मान की रक्षा करना है, ताकि सोशल मीडिया पर न्यायिक कार्यवाही से जुड़ी सामग्री का गलत उपयोग न हो।

ये भी पढ़ें: इंदौर- देवास रोड में बनेगा फोरलेन, सिंहस्थ-2028 में कर सकेंगे आना-जाना


लाइव स्ट्रीमिंग से कमाते है पैसा

दमोह निवासी सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. विजय बजाज की ओर से याचिका दायर की गई थी। जिसमें कहा गया था कि कुछ लोग कोर्ट के नियमों का उल्लंघन करते हुए केस की लाइव सुनवाई के वीडियो एडिट कर उन्हें विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर पोस्ट करते हैं और इसके माध्यम से अच्छा खासा पैसा कमाते हैं। इन एडिट किए गए वीडियोज़ में न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं और शासकीय अधिकारियों की छवि को गलत दिखाया जाता है।

नियम न मानने पर होगी कार्यवाही

मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत व जस्टिस विवेक जैन की युगलपीठ ने याचिका की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट की लाइव स्ट्रीमिंग को एडिट करके यूट्यूब और इंटरनेट मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर अपलोड किए जाने पर रोक लगा दी है और हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि नियमों का पालन न करने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।